IPL 2025 में सभी फ्रेंचाइजियों के हत्थे चढ़ी ये टीम, सब ने 1-1 कर लिया अपना बदला, तोड़ दिये इतिहास के सभी रिकॉर्ड
Published - 04 May 2025, 11:25 AM | Updated - 04 May 2025, 11:49 AM

Table of Contents
IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 52 मैच खेले जा चुके हैं। इन माचो के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में एक टीम का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। इतना ही नहीं, इस टीम ने बेहद अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस टीम ने लगभग सभी टीमों का सामना किया है, जिसमें इसका निराशजनक परफॉरमेंस देखने को मिला है। सिर्फ इतनी ही नहीं इस फ्रेंचाइजी से इस सीजन लगभग सभी टीमों ने एक-एक कर अपना बदला लिया।
IPL 2025 में सभी ने CSK से लिया अपना पुराना बदला

आपको बता दें कि IPL 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहद खराब रहा है। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि चेन्नई की टीम ने हार के रिकॉर्ड झेले हैं। चेन्नई की टीम कुल 11 मैच खेलकर पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। इन 11 मैचों में उसे सिर्फ दो में जीत मिली है। इसके अलावा सभी मैचों में हर टीम ने उसे हराया है।
शुरुआत करते हैं रॉयल चेंजेस बेंगलुरु के मैच से, जब चेन्नई पहली बार चेपॉक के मैदान में आरसीबी से हारी थी। सीएसके का यह मैदान उनका गढ़ माना जाता है, यानी सीधे शब्दों में कहें तो इस मैदान पर टीम की जीत पक्की है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। इतिहास में पहली बार चेन्नई को इस मैदान पर आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा।
IPL 2025 में सीएसके का सफर बेहद खराब रहा
इसके बाद फिर आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस मैच में भी चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा, इतना ही नहीं, इसके बाद चेन्नई का सामना दिल्ली कैपिटल से हुआ, जहां दिल्ली ने 2009 के बाद चेन्नई को उनके ही मैदान पर पहली बार हराया। यानी दिल्ली ने 17 साल का इतिहास दोहराया।
IPL 2025 में पंजाब-दिल्ली दोनों ने सीएसके को हराया
पंजाब और दिल्ली ऐसी टीमें थीं, जिनके लिए सीएसके से जीतना बेहद मुश्किल था। लेकिन इस साल इन दोनों टीमों ने चेन्नई को हराया और फिर इस टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ और टीम ने न सिर्फ चेन्नई को उसके घरेलू मैदान पर तीसरी बार हराया, बल्कि अपने आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर पर भी आउट किया।
इतिहास में पहली बार हैदराबाद ने सीएसके के खिलाफ दर्ज की जीत
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ और इस मैच में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के खिलाफ सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के बीच ऐतिहासिक साझेदारी हुई, जिसमें दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन बनाए। फिर चेन्नई का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ जो चेपॉक में खेला गया।
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई की टीम अब तक सनराइजर्स हैदराबाद से इस मैदान में कभी नहीं हारी है। लेकिन इस सीजन में यह रिकॉर्ड भी टूट गया, चेन्नई की टीम हैदराबाद से भी हारी और सिर्फ हारी ही नहीं, बल्कि अपने मैदान पर यह उनकी लगातार पांचवीं हार थी। फिर एक बार फिर, इस बार भी उन्हें पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा, यह लगातार छठी हार है।
आरसीबी ने पहली बार दोनों राउंड में सीएसके को हराया
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दूसरे राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। पूरे आईपीएल इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ दोनों मैच जीते हों।
लेकिन इस सीजन में ऐसा ही हुआ, आरसीबी ने दूसरे मैच में भी चेन्नई को दो रन से हरा दिया। मालूम हो कि चेन्नई आईपीएल में पांच खिताब जीतने वाली टीम है। वहीं, उन्हें उनके मैदान पर हराना नामुमकिन है। लेकिन इस सीजन में चेन्नई को बेहद शर्मनाक हार भी मिली।
ये भी पढ़िए : IPL 2025 के दौरान भारत के शेड्यूल में बदलाव!, अब इस विदेशी टीम के खिलाफ नहीं खेलेगी क्रिकेट
Tagged:
csk CHENNAI SUPER KINGS (CSK) IPL 2025