CSK ने युवा खिलाड़ियों को दिया अनमोल तोहफा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने जमकर की तारीफ

Published - 27 Feb 2022, 12:05 PM

CSK Launched Super Kings Academy

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रैंचाइजी आईपीएल टूर्नामेंट में अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती है। इस फ्रैंचाइजी को लेकर क्रिकेट जगत में अलग लेवल का क्रेज है। आईपीएल इतिहास की सबसे निरंतर टीम रही CSK अब क्रिकेट खेलने का सपना देख रहे युवा खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत करने वाली है। जिसका नाम सुपर किंग्स एकेडमी रखा जाएगा। इस क्रिकेट एकेडमी में लड़के और लड़कियों को एक साथ प्रशिक्षण करने की सुविधा मुहैया कारवाई जाएगी। इस पहल को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने CSK की तारीफ की है।

CSK फ्रैंचाइजी के CEO ने दिया बयान

CSK फ्रैंचाइजी चेन्नई और सालेम से पहले 2 केंद्रों से सुपर किंग्स एकेडमी की शुरुआत करेगी। चेन्नई में थोराईपक्कम इलाके में पहला सुपर किंग्स एकेडमी खोला जाएगा। इसके बाद सालेम क्रिकेट फाउंडेशन में दूसरे क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत की जाएगी। समय के साथ सम्पूर्ण भारत और विश्व में भी इसके विस्तार को लेकर विचार किया जा सकता है। CSK फ्रैंचाइजी के CEO के. एस विश्वनाथन के इसकी जानकारी देते हुए कहा कि

"हम क्रिकेट जगत से 5 दशकों से जुड़े हुए हैं, हम मानते है कि ये क्रिकेट में हमारी तरफ से योगदान देने का सही तरीका है। इसके जरिए हम अपने अनुभव को आगे आने वाली युवा पीढ़ी के साथ साझा कर सकेंगे। युवा खिलाड़ियों के लिए सुपर किंग्स एकेडमी से क्रिकेट सीखने के नए दरवाजे खुलेंगे। अनुभवी कोचिंग स्टाफ के साथ हम लड़के - लड़कियों को भविष्य के लिए तैयार करेंगे।"

माइक हसी ने की Super Kings Academy की तारीफ

चेन्नई के थोराईपक्कम में सुपर किंग्स अकादमी अत्याधुनिक सुविधाओं वाला एक केंद्र है जिसमें कंक्रीट, इनडोर और ओपन नेट सुविधाओं के अलावा सभी परिस्थितियों के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए फ्लडलाइट, आउटडोर और इनडोर नेट और विभिन्न प्रकार के टर्फ पिच शामिल हैं। इन सुविधाओं से लैस एकेडमी पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और मौजूदा समय में CSK के बैटिंग कोच माइक हसी का कहना है कि

"मुझे लगता है कि यह एक शानदार पहल है, मैं वास्तव में इसके बारे में उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि यह बहुत सारे युवाओं को कुछ बेहतरीन सुविधाओं, महान कोचिंग तक पहुंचने का अवसर देता है और फिर उम्मीद है कि वे अपने खेल में सुधार करेंगे और फिर एक दिन, इन अकादमियों से आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों को देखना शानदार होगा।"

CSK की पांचवी बार खिताब पर नजर

MS Dhoni's masterstroke Deepak Chahar will win CSK the IPL 2022 trophy

IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अब टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में अपना जलवा दिखाने को तैयार है। CSK ने अब तक 4 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है, इस बार फिर इस फ्रैंचाइजी को टूर्नामेंट की सबसे फेवरेट टीम माना जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी इस साल भी चेन्नई के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं आईपीएल 2022 ऑक्शन के बाद फ्रैंचाइजी ने धुरंधर खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल कर लिया है, IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है।

Tagged:

IPL 2022 MAHENDRA SINGH DHONI