CSK के स्टार खिलाड़ी की चमकी किस्मत, अचानक हुई 15 सदस्यीय टीम में एंट्री
Published - 08 Sep 2025, 01:25 PM | Updated - 08 Sep 2025, 01:34 PM
Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक खिलाड़ी की किस्मत अचानक चमक उठी है। टीम मैनेजमेंट ने आख़िरी पल में बड़ा फैसला लेते हुए इस होनहार खिलाड़ी को सीधे फाइनल मुकाबले के लिए स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। अब यह क्रिकेटर 11 सितंबर से मैदान पर नजर आने वाला है और उसके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। फैंस के बीच यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि आखिर कौन है CSK का यह खिलाड़ी, क्यों उसे अचानक टीम में जगह दी गई। आइए नीचे दी गई रिपोर्ट में इसकी पूरी डिटेल जानते हैं।
CSK के स्टार खिलाड़ी की किस्मत चमकी
दरअसल, आंद्रे सिद्धार्थ को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2025 के लिए खरीदा है। उन्हें ₹30 लाख में खरीदा गया था। हालाँकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 2025 के IPL सीज़न में खेलने का मौका नहीं मिला और वह पूरे सीज़न बेंच पर ही बैठे रहे।
लेकिन ज़ाहिर है कि वह IPL में नहीं खेले। वह दलीप ट्रॉफी के फ़ाइनल में खेल सकते हैं। क्योंकि अचानक साउथ ज़ोन की टीम ने उन्हें ख़िताबी मुक़ाबले के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
Updated South Zone squad for the Duleep Trophy Final vs Central Zone 🏏🏆
— CricketGully (@thecricketgully) September 8, 2025
Andre Siddarth & Smaran Ravichandran added to the squad ✅
Ricky Bhui named as the new Vice-Captain ✅ pic.twitter.com/mIESEA8K0Z
आंद्रे सिद्धार्थ के अलावा इस खिलाड़ी को मिला मौका
बता दें कि बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर 11 सितंबर से शुरू हो रहे पांच दिवसीय खिताबी मुकाबले में साउथ जोन का सामना सेंट्रल जोन से होगा। ऐसे में तमिलनाडु और सीएसके (CSK) के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले, आंद्रे सिद्धार्थ के अलावा, कर्नाटक के होनहार बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण को रविवार को शामिल किया गया।
22 वर्षीय स्मरण और 19 वर्षीय सिद्धार्थ सेमीफाइनल चरण के दौरान स्टैंडबाय सूची में थे, और अब उन्हें मुख्य टीम में पदोन्नत किया गया है।
यह है चयन का कारण
मालूम हो कि स्मरण और सीएसके (CSK) के सिद्धार्थ को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों के लिए भारत ए टीम में चुने जाने के बाद मुख्य टीम में पदोन्नत किया गया था। जगदीशन ने सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन के खिलाफ पहली पारी में साउथ के लिए 197 रन बनाए थे, जिससे कुल 536 रन का योगदान मिला।
सिद्धार्थ का प्रदर्शन ऐसा रहा है
सीएसके (CSK) के सिद्धार्थ ने 8 प्रथम श्रेणी और 3 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से 12 पारियों में उनके बल्ले से प्रथम श्रेणी में 612 रन निकले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 106 रन है।
उनके बल्ले से कुल 71 चौके और 8 गंगन चुंबी छक्के निकले हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ़ 40 रन बनाए हैं। अपने पहले रणजी सीज़न में उन्होंने 95.6 की औसत से 478 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। असम के खिलाफ वह शतक से चूक गए और 94 रन बनाकर आउट हो गए।
अब तक ऐसा रहा है उनका बल्ले से प्रदर्शन
सीएसके (CSK) के सिद्धार्थ के अलावा, इस खिलाड़ी ने अपने बल्ले से कुल 7 प्रथम श्रेणी, 10 लिस्ट ए और 6 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से क्रमशः 516, 433 और 170 रन निकले हैं। इसके साथ ही, उनके बल्ले से दो शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं।
दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की टीम
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई (उपकप्तान), रविचंद्रन स्मरण, काले एम, शेख राशिद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निज़ार, आंद्रे सिद्धार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजपनीत सिंह, एमडी निधिश, वासुकी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय और बेसिल एनपी।
स्टैंडबाय: मोहित रेडकर, स्नेहल कौतनकर, एडेन एप्पल टॉम, अजय रोहेरा, जी अनिकेत रेड्डी।
ऑथर के बारे में
मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर