IND vs AFG सीरीज के बाद CSK के स्टार खिलाड़ी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, IPL 2024 से होना पड़ेगा बाहर!
IND vs AFG सीरीज के बाद CSK के स्टार खिलाड़ी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, IPL 2024 से होना पड़ेगा बाहर!

CSK: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच जारी तीन मैच की टी20 सीरीज का समापन हो गया है। 17 जनवरी को बेंगलुरू में इसका आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसके जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। पूरी सीरीज भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं, इसके (IND vs AFG) खत्म हो जाने के बाद आईपीएल के सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तगड़ा झटका लगाया है। टीम के स्टार प्लेयर को आईपीएल 2024 से पहले भारी नुकसान झेलना पड़ा है। 

CSK के इस खिलाड़ी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ 

ind vs afg

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। ऐसे में फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले ही सभी फ्रेंचाइजी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच आईपीएल 2023 चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तगड़ा झटका लगा है।

टीम के स्टार खिलाड़ी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक धाकड़ बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे कोविड की चपेट में आ गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनाने पड़ी है। वहीं, अब ड्वेन कॉनवे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

पिछले साल CSK के लिए किया था शानदार प्रदर्शन

CSK

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चैंपियन बनाने में सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे का अहम योगदान रहा था। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया था। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 16 मुकाबलों की 15 पारियों में बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 51.69 की औसत स 672 रन बनाए। इसमें 77 चौके और 18 छक्के शामिल हैं। पूरे टूर्नामेंट उन्होंने छह अर्धशतक जड़े थे। अपने इस प्रदर्शन के बूते ही ड्वेन कॉनवे ने टीम में अपनी जगह पक्की की।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू