CSK का IPL 2025 मेगा ऑक्शन में इन 2 खिलाड़ियों पर रहेगा निशाना, छठी बार खिताब जीतने के लिए चलेंगे दांव

Published - 13 Oct 2024, 08:45 AM

CSK spend crores of rupees in IPL 2025 mega auction to get Ishan Kishan and R Ashwin

CSK: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन दिसंबर में होने वाला है। इस ऑक्शन में कई टीमें ऐसे खिलाड़ियों को टारगेट करने वाली हैं, जिनके साथ वे भविष्य में अपनी कोर टीम बनाएंगी। इन्हीं टीमों में से एक है चेन्नई सुपर किंग्स। यह टीम भी मेगा ऑक्शन में है। दो खिलाड़ियों पर काफी निवेश करती नजर आ सकती है।

क्योंकि ये खिलाड़ी टीम में खामियों को तो पूरा करेंगे ही। साथ ही टीम को छठी बार खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। कौन है यह दो खिलाड़ी, चलिए आइए आपको यह बताते हैं

इन 2 खिलाड़ियों पर होगी CSK की नजर

ईशान किशन

 CSK s, IPL 2025, Ishan Kishan, R Ashwin

झारखंड से आने वाले इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पर सीएसके (CSK) मेगा ऑक्शन में करोड़ों रुपए जुटा सकती है। क्योंकि किशन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिसकी जरूरत एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद चेन्नई को पड़ने वाली है। आपको बता दें कि माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 एस धोनी का आखिरी सीजन था। यानी आईपीएल 2025 में वे शायद ही नजर आएं।

अगर ऐसा हुआ तो चेन्नई को एक भारतीय विकेटकीपर की तलाश होगी, जो किशन के रूप में पूरी हो सकती है। किशन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 105 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2644 रन बनाए हैं। अब तक आईपीएल में 16 अर्धशतक लगाए हैं।

आर अश्विन

 CSK spend crores of rupees in IPL 2025 mega auction to get Ishan Kishan and R Ashwin

ईशान किशन के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आर अश्विन पर भी करोड़ों खर्च कर सकती है। चेन्नई के अश्विन को टीम में लेने की वजह साफ है क्योंकि चेन्नई का ग्राउंड स्पिनर को काफी फायदा पहुंचाता है, इसलिए अश्विन चेन्नई की पहली पसंद हो सकते हैं। मालूम हो कि अश्विन का एस धोनी की चेन्नई से पुराना नाता है।

उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत इसी टीम से की थी। साथ ही लंबे समय तक इस टीम में रहने के बाद वे कई आईपीएल टीमों के लिए खेले। लेकिन अब एक बार फिर वह आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं। अश्विन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 212 आईपीएल मैचों में 180 विकेट लिए हैं और 800 रन भी बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : Virat Kohli एक बार फिर बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान? इस वजह से लेंगे रोहित शर्मा की जगह

Tagged:

ISHAN KISHAN r ashwin csk IPL 2025