ब्रेकिंग: CSK के इस सीनियर खिलाड़ी ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, फैंस के बीच छाई मायूसी

Published - 08 Sep 2024, 07:26 AM

CSK

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन कमाल का रहा था। युवा कप्तान की अगुवाई में खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। भले ही टीम प्लेऑफ़ में जगह नहीं बन पाई, लेकिन फैंस ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी से काफी प्रभावित हुए थे। ऐसे में आईपीएल 2025 में सभी को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

CSK के सीनियर खिलाड़ी ने लिया संन्यास

  • दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खूंखार ऑलराउंडर मोईन अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने यह कदम उठाया।
  • 27 जून को मोईन अली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 8 रन बनाए।
  • 37 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नियमित खिलाड़ियों में से थे। तीनों फॉर्मेट में उनका काफी योगदान रहा था। ऐसे में उनका संन्यास टीम के लिए तगड़ा झटका साबित हो सकता है।

युवा खिलाड़ियों के लिए संन्यास

  • मोईन अली ने अपने संन्यास को लेकर कहा कि यह उनके रिटायर होने का सही समय है और वह युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं। पिछले चार सालों से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे इस खिलाड़ी ने डेली मेल से कहा कि,
  • "मैं 37 साल का हूं और इस महीने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मुझे नहीं चुना गया। मैंने इंग्लैंड के लिए काफी क्रिकेट खेली है। लेकिन अब अगली पीढ़ी को मौका देने का वक्त आ गया है।
  • मुझे भी इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा यही समझाया गया था। मुझे लगा कि यही समय सही है। मैंने इस टीम के लिए अपनी भूमिका पूरी कर ली है। मुझे बहुत गर्व है।

"मुझे 300 मैच खेलने का गर्व है"

  • मोईन अली ने आगे कहा, जब आप पहली बार इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, तो आपको पता नहीं होता कि आप कितने मैच खेलने जा रहे हैं। इसलिए लगभग 300 मैच खेलने के बाद मुझे खुद पर गर्व है।
  • मेरे पहले कुछ साल सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने को लेकर था। एक बार जब इयोन मोर्गन ने वनडे की कमान संभाली, तो खेलना ज्यादा मजेदार हो गया था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट उचित क्रिकेट था।"
  • 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मैच में मोईन अली के नाम क्रमशः 3094 रन, 2355 रन और 1229 रन दर्ज हैं, जबकि इस दौरान वह 204 विकेट, 111 विकेट और 51 विकेट झटक सके।

यह भी पढ़ें: 1 टेस्ट खेलने वाले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने 5 विकेट लेकर दिलीप ट्रॉफी में काटा बवाल, खतरे में आई सिराज की जगह

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 9 विकेट लेने वाले RCB के तेज गेंदबाज का सपना साकार, ईशान को भी जगह

Tagged:

indian cricket team ipl Moeen Ali csk IPL 2025 Moeen Ali Retirement
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर