CSK के फैंस सरल भाषा में यहां समझें नया पैटर्न, जानिए किन टीमों के साथ कितनी बार भिड़ेगी धोनी की टीम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL की तैयारियों में जुटी CSK, धोनी की अगुआई में टीम 7 मार्च से इस शहर में करेगी प्रैक्टिस

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैंस अप्रैल में होने वाले मैचों को बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल के 15वें सीरीज की तारीखों का ऐलान कर दिया गया हैं.  26 मार्च 2022 से और  29 मई तक ये पूरा टूर्नामेंट खेला जाएगा. आईपीएल में दो टीमों की संख्या बढ़ने के साथ ही मैचों फॉर्मेट में फेरबदल किया गया हैं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद नए सीजन में 5-5 टीमों के दो ग्रुप में टीमों में बांटा गया हैं जिसके आधार पर टूर्नामेंट के आयोजन कराने का फैसला लिया गया है.

अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के समर्थक हैं और आप ये जानने के लिए उत्सुक है कि आपकी पसंदीदा टीम के मैच किन-किन टीमों के साथ खेले जाएंगे. कौन सी टीम चेन्नई सुपर किंग्स  पर भारी पड़ सकती हैं. तो चलिए बम आपको बड़ी ही सरल भाषा में बताएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स को जगह और किन टीमों के साथ कितने-कितने मुकाबले खेलेगी

CSK 5 टीमों के साथ दो-दो बार भिड़ेगी

MS Dhoni's masterstroke Deepak Chahar will win CSK the IPL 2022 trophy

इस साल फॉर्मेट के हिसाब से आईपीएल के मैच कराए जाएंगे. जिसको समझना तोड़ी परेशानी हो सकता है. हम आपको आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे. अगर आप चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)  के समर्थक है और आप ये जानने के लिए उत्सुक है. नये फॉर्मेट के हिसाब से CSK के टीम के किस टीम के साथ कितने मैच खेलेगी. तो ऐसे समझिये.

IPL-2022

आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल द्वारा विभाजित ग्रुप के मुताबिक चार बार की और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को ग्रुप B में रखा गया है. ग्रुप बी में सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें शामिल हैं. हर टीम अपने ग्रुप की टीमों से दो-दो मैच खेलेगी। इसके बाद दूसरे ग्रुप की टीम, जो उसकी पंक्ति में है, उससे भी दो बार भिड़ेगी. अन्य टीमों से एक-एक बार खेलेगी.

इन स्टेडियमों में खेले जाएंगे मुकाबले

publive-image

इस बार 70 लीग मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे. प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू निर्धारित नहीं किए गए हैं. फाइनल मुकाबला 29 मई को होगा. मुंबई के वानखेड़े और डीवाय पाटिल स्टेडियम को 20-20 लीग मैचों की मेजबानी मिली है. इन दोनों वेन्यू पर सभी टीमें 4-4 मैच खेलेंगी. जबकि मुंबई के ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15-15 मैच होंगे. यहां सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी.

MS Dhoni IPL 2022 csk