रिटेंशन की आखिरी तारीख से पहले CSK खेमे में मची खलबली, इन 3 खिलाड़ियों की वजह से हुआ बड़ा उलटफेर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
csk retention list ahead of ipl 2024 about 3 players

CSK: आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर है. क्रिकेट फैंस की नजर IPL 2023 की विजेता और कुल 5 IPL खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स पर है कि वो किन खिलाड़ियों को रिलीज करती है और किन्हें रिटेन करती है. कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनपर रिलीज किए जाने की तलवार पहले से ही लटक रही है. आईए जानते हैं सीएसके (CSK) कैंप में रिटेंशन से संबंधित अबतक कितने बड़े फैसले लिए गए हैं.

CSK कैंप में मची बड़ी खलबली

CSK CSK

इस खबर के लिखे जाने तक IPL 2024 से पहले रिटेंशन से संबंधित सीएसके (CSK) कैंप से 3 अहम खबरें आई हैं. पहली खबर क्रिकेट फैंस को पता है और वो ये है कि पिछले सीजन टीम का हिस्सा रहे अंबाती रायडू संन्यास ले चुके हैं. दूसरा ये है बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया है. और तीसरी बड़ी खबर ये है कि साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) को सीएसके ने रिलीज कर दिया है.

स्टोक्स को लेकर आई बड़ी खबर

Ben Stokes Ben Stokes

सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक सीएसके (CSK) ने बेन स्टोक्स को रिलीज कर दिया है. ये बात सही है कि स्टोक्स ने खुद IPL 2024 में उपलब्ध न होने की जानकारी टीम मैनेजमेंट को दी थी लेकिन लगातार उनकी हेल्थ से संबंधित परेशानियों के देखते हुए सीएसके ने उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया है. स्टोक्स को रिलीज करने से टीम के पर्स में 16.25 करोड़ रुपये आ गए हैं जो 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी में काम आएंगे.

सीएसके के लिए हो सकता है ये घाटे का सौदा

Ben Stokes Ben Stokes

सीएसके (CSK) को ऐसी टीम के रुप में जाना जाता है जो छोटे खिलाड़ियों से बड़े काम निकलवा लेती है लेकिन बेन स्टोक्स के मामले में सीएसके को नुकसान उठाना पड़ा. 16.25 करोड़ का ये खिलाड़ी IPL 2023 में सिर्फ 2 मैच खेल सका और पूरे सीजन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझता रहा. इन दो मैचों में भी उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था वे विकेट नहीं ले सके और बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले. ऐसे में उन्हें रिलीज किए जाने की संभावना पहले से ही थी.

ये भी पढ़ें- केएस भरत ने ली गेंदबाजों की जमकर रिमांड, चौकों-छक्कों की झड़ी लगाते हुए जड़ा तूफानी शतक, अपनी टीम को दिलाई रोमांचक जीत

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात, जीता दिल

chennai super kings csk ben stokes Dwaine Pretorius IPL 2024