आईपीएल 2022 रिटेंशन में सीएसके (CSK) टीम के लिए इस साल सीएसके ने कुछ 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें से एक खिलाड़ी अपने जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर चर्चाओं में बना हुआ है. ये बल्लेबाज सिर्फ अपनी गेंजदबाजी के लिए ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीएसके (CSK) के इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन कर हर किसी का दिल जीत लिया है. ऐसे में ये कह सकते हैं कि इस खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़कर चेन्नई कोई गलती नहीं की है.
चेन्नई के इस खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कहर
दरअसल इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दिलाई है. इस मैच में 34 रन से विंडीज को हराकर 5 मैचों की सीरीज पर इंग्लैंड ने 2-2 से बराबर कर ली है. इयोन मोर्गन इंजर्ड होने के बाद इस श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम का नेतृत्व मोईन कर रहे हैं.
चौथे मैच में 28 गेंदों का सामना करते हुए सीएसके (CSK) के इस ऑलराउंडर ने एक चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. उनकी इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने आखिरी तीन ओवरों में 59 रन जोड़कर 6 विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. उस पारी में जेसन रॉय ने 42 गेंदों पर 52 रन बनाए थे.
आईपीएल से पहले मोइन अली की फॉर्म चेन्नई के लिए बड़ी खुशखबरी
बल्लेबाजी के बाद स्पिनर मोइन अली ने अपनी गेंदबाजी से भी विरोधियों को चित कर दिया. 4 ओवर में 28 रन देकर उन्होंने 2 बड़े विकेट हासिल किए. वहीं वेस्टइंडीज की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. कैरेबियाई टीम की ओर से बल्लेबाज काइल मायर्स ने 23 गेंदों पर सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. वहीं जेसन होल्डर ने 24 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली. 5वां और अंतिम मैच रविवार को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा.
लेकिन, इंग्लैंड के मोइन अली ने 18वें ओवर में होल्डर (44 रन देकर तीन विकेट) की गेंदों पर लगातार 4 छक्के लगाए. वेस्टइंडीज को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 61 रन चाहिए थे. लेकिन, क्रिस जोर्डन (0-30) और रीस टोपले (21 रन देकर एक) ने अच्छी गेंदबाजी करके मैच का पासा पलट दिया. आईपीएल से पहले सीएसके (CSK) के लिए ये खुशखबरी से कम नहीं है. चेन्नई ने उन्हें 8 करोड़ में इस साल रिटेन किया है.