बेन स्टोक्स समेत इन 4 खिलाड़ियों को CSK ने दिया झटका, टीम से निकाल फेंका बाहर, लिस्ट में धोनी का चहेता भी शामिल

Published - 26 Nov 2023, 10:36 AM

CSK , Ben Stokes, Bhagat Verma , Sisanta Mangala, Kyle Jamieson , Subhranshu Senapati, IPL 2024

CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी अगले महीने होगी. इससे पहले सभी 10 टीमों को 26 नवंबर शाम 4 बजे तक रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करनी होगी. कई टीमों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे अगले सीज़न के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर रही हैं. इसी क्रम में एमएस धोनी की टीम और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कुल 5 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.

CSK ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज

मालूम हो कि सीएसके (CSK) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपनी फिटनेस और वर्कलोड में सुधार के लिए आईपीएल के नए सीजन में नहीं खेलेंगे. ऐसे में टीम संभावना है कि वो इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. उनके साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चार और खिलाड़ियों को रिलीज करने की योजना बना रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भगत वर्मा, सिसांता मंगला, काइल जैमीसन और सुभ्रांशु सेनापति को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

चेन्नई करीब 24 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू के साथ नीलामी का बनेगी हिस्सा

Ben Stokes Likely to be a next CSK captain after MS Dhoni

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांता मंगला और न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन के साथ-साथ भगत वर्मा और सुभ्रांशु सेनापति को भी रिलीज करने का फैसला ले लिया है. वहीं अंबाती रायडू भी इस साल नहीं खेलेंगे. क्योंकि उन्होंने पिछले साल ही संन्यास ले लिया था. ऐसे में इनके स्थान पर भी टीम किसी और खिलाड़ी पर दांव खेलेगी.

वहीं स्टोक्स को सीएसके ने 16 करोड़ 25 लाख रुपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था, जबकि रायडू को 6 करोड़ 75 लाख रुपये की रकम पर खरीदा था. इसके अलावा अन्य तीनों खिलाड़ियों कि प्राइस 1 करोड़ 40 रुपये मिलाकर सीएसके कि पर्स वैल्यू लगभग 24 करोड़ रुपये नजर आ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए चेन्नई (CSK) मिनी ऑक्शन में किन्हीं दो या तीन बड़े खिलाड़ियों का चयन कर सकती है.

CSK के अलावा कई अन्य टीमें भी महंगे खिलाड़ियों को कर रही रिलीज

विशेष रूप से छोटी-नीलामी में जहां कई टीमों के बीच इन्वेंट्री कम होती है. लेकिन अब सीएसके(CSK ) 24 करोड़ रुपये रिजर्व के साथ मैदान में उतरने की योजना बना रही है. सीएसके के अलावा सनराइजर्स टीम से हैरी ब्रुक, पंजाब टीम से शाम कुरेन, केकेआर टीम से टिम साउदी, सार्दुल ठाकुर और लोकी बेगुर्सन जैसे हाई-पेड खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आपको बता दें कि इस साल मिनी-नीलामी में पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, रचिन रवींद्र और डेरेन मिशेल के भी हिस्सा लेने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: सरफराज के भाई को मिला मौका, तो 19 साल का यह खिलाड़ी बना कप्तान, एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान

Tagged:

ben stokes csk Kyle Jamieson Subhranshu Senapati IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.