अपने इन 3 खिलाड़ियों को CSK आईपीएल 2023 से पहले ही देगी टीम से बाहर, धोनी को किया है निराश

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK Predicted Playing XI

CSK: आईपीएल का 15वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। आईपीएल 2022 न तो चेन्नई (CSK) की टीम भूल पाएगी और न ही टीम के फैंस। आईपीएल 2021 की विजेता रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने इस सीजन की शुरुआत ही हार के साथ की थी।

जिसके बाद टीम को लगातार चार हार के बाद जीत हासिल हुई थी। चेन्नई ने इस सीजन के 13 मुकाबले खेले जिसमें से टीम ने चार जीत और बाकी के सात मुकाबले हारे और इसी के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी। इस सीजन चेन्नई (CSK) के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, जिसके बाद अब उनका अगले साल टीम का हिस्सा बने रहना मुश्किल ही नजर आ रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2023 से पहले ही रिलीज कर सकती है। हम अपने इस खास रिपोर्ट के जरिए आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन को टीम अगले सीजन रिलीज कर सकती है। तो आइए नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो अगले सीजन नहीं बन पाएंगे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा....

इन 3 खिलाड़ियों को CSK IPL 2023 से पहले कर देगी टीम से बाहर

क्रिस जॉर्डन

Chris Jordan

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस जोर्डन को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में तीन करोड़ रुपये की रकम देकर अपने खेमे में शामिल किया था। क्रिस जोर्डन को आईपीएल 2022 में ज्यादा मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

लेकिन टीम ने उन्हें जीत के मौके भी दिए, वह उन मौकों का फायदा नहीं उठा सके। अगर क्रिस जोर्डन के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डाले तो, जोर्डन ने दो मुकाबलों में बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने महज 11.00 के  औसत से 11 रन ही जोड़े। जोर्डन का इस सीजन का स्ट्राइक रेट 137.5 का रहा है।

वहीं अगर क्रिस के गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस सीजन 12.5 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने महज दो ही विकेट चटकाई है। इन मुकाबलों के दौरान जोर्डन का इकानॉमी 10.51 का रहा है। उनके इस प्रदर्शन की वजह से चेन्नई के कप्तान ने उन्हे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

मिशेल सेंटनर

Mitchell Santner

इस लिस्ट में दूसरा नाम है मिशेल सेंटनर का। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 1.90 करोड़ रुपये की राशि देकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। लेकिन वह टीम के लिए एक गलत दांव साबित हुए।

इस सीजन मिशल को टीम ने छह मौके दिए, लेकिन वह इस मौकों का बखूबी फायदा नहीं उठा पाए। अगर मिशेल सेंटनर के आईपीएल 2022 प्रदर्शन को देखे तो, उन्होंने इस सीन तीन मुकाबलों में बल्लेबाजी की है। इन मैचों में उन्होंने 10.50 के औसत से 21 रन ही जोड़े हैं।

जिसमें उनका 84.00 का स्ट्राइक रेट रहा है। इसके अलावा मिशल ने पांच मुकाबलों में गेंदबाजी की। इन मुकाबलों के दौरान मिशल का इकानॉमी रेट 7.18 रहा। मिशल ने 38.33 के औसत से तीन ही विकेट लिए हैं। मिशल के इस फ्लॉप प्रदर्शन को देखने के बाद चेन्नई की टीम आईपीएल 2023 में उन पर पैसे खर्च करना तो बिल्कुल नहीं चाहेगी।

ड्वेन प्रिटोरियस

dwaine pretorius

आईपीएल 2022 ड्वेन प्रिटोरियस का डेब्यू सीजन है और उनका डेब्यू सीजन ही बेहद फ्लॉप रहा। ड्वेन प्रिटोरियस को चेन्नई सुपर किंग्स ने ये सोच कर खेमे में शामिल किया कि अगर वह टीम का हिस्सा रहेंगे तो, टीम को मजबूती मिल पाएगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। उन्होंने अपने प्रदर्शन से ये साबित किया कि वह टीम की एक गलत चॉइस है। चेन्नई ने ड्वेन प्रिटोरियस को छह मुकाबलों में खेलने का मौका दिया।

ड्वेन ने इस सीजन पांच मुकाबलों में बल्लेबाजी की। इन मुकाबलों में प्रिटोरियस ने 157.14 के स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए और इस दौरान उनका 11.00 का औसत रहा है। इसी के साथ ड्वेन ने 6 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 10.00 के इकानॉमी से 6 विकेट लिए हैं। ड्वेन प्रिटोरियस के इस प्रदर्शन को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हे अगले साल अपने साथ शामिल करेगी।

IPL 2022 CSK 2022 CSK IPL 2022