CSK: आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज़ हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगले महीने यानि दिसंबर में आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में सभी टीमें अब ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों को टीम से रिलीज़ करेंगी.
बात करें चेन्नई सुपर किंग्स की तो, सीएसके के लिए आईपीएल 2022 का सीज़न किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. सीएसके ने 14 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में 8 पॉइंट्स के साथ नौवें पायदान पर अपना सीज़न खत्म किया था. इस खराब सीज़न के बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि सीएसके (CSK) मिनी ऑक्शन से पहले किन-किन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है.
1) एडम मिल्ने
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ एडम मिल्ने को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में 1.90 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. वहीं आईपीएल 2022 में उन्हें चेन्नई की ओर से सिर्फ एक मैच खेलने का ही मौका मिला था. ग़ौरतलब है कि उसमे भी मिल्ने को एक भी विकेट नहीं मिली थी. हालांकि उनको खेले गए अपने पहले मुकाबले में ही हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई थी. जिसके चलते वह आईपीएल 2022 से बाहर हो गए थे.
वहीं मिल्ने के अलावा चेन्नई (CSK) के पास ड्वेन प्रेटोरियस के रूप में एक और तेज़ गेंदबाज़ है जिन्होंने पिछले सीज़न में काफी ज़्यादा प्रभावित भी किया था. ऐसे में मिल्ने को सीएसके रिलीज़ कर सकती है और उनकी जगह कोई और विदेशी खिलाड़ी टीम में शामिल कर सकती है.
2) क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घातक तेज़ गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 3.60 करोड़ रुपय की मोटी रकम देकर खरीदा था. लेकिन जॉर्डन चेन्नई की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. उनका प्रदर्शन आईपीएल 2022 में काफी ज़्यादा निराशाजनक रहा. जिसके चलते अब फ्रेंचाइजी (CSK) उन्हें स्क्वॉड से रिलीज़ भी कर सकती है.
बता दें कि क्रिस जॉर्डन ने आईपीएल 2022 में कुल 4 मुकाबले खेले थे, जिसमें वह महज़ 2 विकेट लेने में ही कामियाब हो पाए. इतना ही नहीं बल्कि जॉर्डन इस दौरान काफी ज़्यादा महंगे भी साबित हुए. उनकी इकॉनमी 10 से ज़्यादा की थी.
3) मिचेल सैंटनर
कीवी टीम के ज़बरदस्त बॉलिंग ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर पिछले 4 साल से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं. उनको चेन्नई ने भले ही मेगा ऑक्शन 2022 से पहले रिलीज़ कर दिया हो लेकिन उन्होंने नीलामी के दौरान सैंटनर को एक बार फिर 1.9 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ लिया था. लेकिन मिचेल इस बार भी आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे.
उन्होंने आईपीएल 2022 में खेले गए 6 मुकाबलों में 6.84 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके थे. रविंद्र जडेजा के टीम में होने की वजह से सैंटनर को इतना खेलने का मौका नहीं मिला. सैंटनर ने सीएसके (CSK) के लिए अब तक 4 साल में सिर्फ 12 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में टीम इनको रिलीज़ करके एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है, जिसकी फ्रेंचाइजी को सख्त ज़रूर हो.