IPL 2020: क्वारेंटीन में लौटी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब इस तारीख को मैदान पर होगी वापसी
Published - 31 Aug 2020, 04:45 AM

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने एक के बाद एक चुनौती खड़ी हो रही है। 21 अगस्त को फ्रेंचाइजी अपने सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ यूएई पहुंची। जहां, रिटायर विदेशी खिलाड़ी भी टीम के साथ जुड़ गए। हालांकि फ्रेंचाइजी के सभी सदस्यों ने 6 दिनों के क्वारेंटीन पीरियड के बाद मैदान पर उतरने के लिए तैयार थी, लेकिन उससे पहले ही फ्रेंचाइजी के 13 सदस्यों के कोविड पॉजिटिव आने से अब सीएसके के ट्रेनिंग कैंप को 6 सितंबर तक के लिए रोक दिया गया है।
6 सितंबर तक रोका गया सीएसके का ट्रेनिंग कैप
आईपीएल का आयोजन कोरोना काल के बीच होने जा रहा है। इसलिए सभी फ्रेंचाइजी मेंबर्स को सावधानी बरतने की जरुरत है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में 2 खिलाड़ियों सहित कुल 13 सदस्यों का एक साथ कोविड पॉजिटिव आना, लीग के लिए बुरी खबर है। असल में सीएसके अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही यूएई आकर तैयारी शुरु करना चाहती थी।
लेकिन बीसीसीआई के निर्देशानुसार 20 अगस्त के बाद ही टीमें यूएई के लिए रवाना हो सकती थी। इसलिए सीएसके 21 तारीख को चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप खत्म करने के बाद यूएई पहुंची। जहां, 6 दिनों के क्वारेंटीन के बाद सीएसके प्लेयर्स प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरने ही वाले थे कि, 13 सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। इसलिए फिलहाल अब सीएसके के पूरे स्टाफ और खिलाड़ियों को क्वारेंटीन कर दिया गया है।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 सितंबर तक के लिए क्वारेंटीन कर दिया गया है। नियमों के अनुसार, वे इस अवधि के दौरान टेस्ट के दौर से गुजरेंगे और सभी टेस्ट को क्लीयर करने के बाद ही उन्हें अपने कमरे से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी।
19 सितंबर से होगा आईपीएल 2020 का आगाज
कोरोना काल के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन पहले ही काफी लेट हो चुका है। लीग 29 मार्च से शुरु होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते उसे स्थगित कर दिया गया था। मगर अब बीसीसीआई 19 सितंबर से कोरोना काल के बीच लीग का आयोजन यूएई के मैदानों पर कर रही है।
हालांकि इसके लिए बोर्ड ने सुरक्षा संबंधी नियमों से बनी एक एसओपी जारी की है, जिससे ये लीग सुरक्षित तरीके से खेली जा सके। साथ ही सभी को सख्ती से इस एसओपी का पालन करना होगा, अन्यथा एक भी कोविड केस मिलने से पूरी टीम को ही क्वारेंटीन अवधि में वापस भेज दिया जाएगा। मौजूदा वक्त में चेन्नई की टीम क्वारेंटीन में है और अब प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरने के लिए उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा।