CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 के लीग स्टेज के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने वाली है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई (CSK) इस साल ये तीसरा मैच खेलने वाली है, जिसका आयोजन नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 8 मई की शाम को किया जाएगा। बात की जाए दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन की तो चेन्नई इस मैच में अपना पिछला मुकाबला आरसीबी से हारकर इस मैच में उतरने वाली है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स हैदराबाद को हराकर अपनी लय पकड़ चुकी है।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2022 में कुछ खास नहीं गुजर है, इस साल शुरुआती 4 मैच हारने के बाद इस टीम ने वापसी जरूर की थी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, बीच सीजन टीम का कप्तान भी बदला गया है। इसके बवाजूद नतीजों में कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है। 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ चेन्नई 9वें पायदान पर झूल रही है।
अब हर मुकाबले में चेन्नई अपने सम्मान के लिए और अंक तालिका में निचले स्थान से उठने के लिए खेलेगी। आइए जानते हैं दिल्ली के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है।
ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे हो सकते हैं सलामी जोड़ीदार
ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को दमदार सलामी जोड़ी मिल चुकी है। पहले कुछ मुकाबलों में ऋतुराज का बल्ला शांत रहा था, इसका असर टीम के नतीजों पर भी पड़ा था। डेवोन कॉनवे को भी टीम मैनेजमेंट ने पहले मैच में मौका देने के बाद बाहर बिठा दिया था।
इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों को एक साथ खेलने का मौका मिला। जिसे भुनाते हुए इस सलामी जोड़ी ने आईपीएल 2022 की सबसे बड़ी 182 रनों की साझेदारी बना डाली थी। ऋतुराज और कॉनवे का हालिया फॉर्म भी शानदार है, ऐसे में अब चेन्नई (CSK) इसी जोड़ी के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है।
शिवम दुबे प्लेइंग-XI में रॉबिन उथप्पा को कर सकते हैं रिप्लेस
आईपीएल 2022 में बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ही चेन्नई (CSK) के खेमे में भरोसा जताते हुए बल्लेबाजी का मुजायरा कर रहे थे। मन चाहे समय पर लंबे-लंबे सिक्स लगाने की क्षमता रखने वाले इस खिलाड़ी ने बैंगलोर के खिलाफ ताबड़तोड़ 94 रनों की धाकड़ पारी खेली थी।
इसके बाद से उनका चेन्नई के हर मैच में लगभग खेलना तय हो गया था, लेकिन चोट के चलते पिछले 3 मुकाबलों में उनकी कमी टीम को खली है। ऐसे में अगर शिवम दुबे फिट रहे तो मैदान में आपको दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
अब सवाल ये है कि मिडल ऑर्डर में शिवम की वापसी के बाद किस खिलाड़ी की टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। तो इसके लिए अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को टीम से रुखसत होना पड़ सकता है। आरसीबी के खिलाफ 88 रनों की पारी के बाद उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं। लिहाजा टीम मैनेजमेंट रॉबिन उथप्पा को शिवम दुबे से प्लेइंग एलेवन में रिप्लेस कर सकता है।
राजवर्धन हंगरगेकर को मिल सकता है डेब्यू का मौका
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा परेशानी का सबब उनका गेंदबाजी क्रम रहा है। अपने फ्रन्ट लाइन गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम को कम अनुभवी खिलाड़ियों पर निर्भर होना पड़ा था।
हालांकि बीते कुछ मैचों से मुकेश चौधरी, मोइन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, और महीश तीक्ष्णा ने प्रभावित किया है, इसी बीच सिमरजीत जीत सिंह कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं, जिनकी जगह अंडर-19 विश्वकप में धमाल मचाने वाले राजवर्धन हंगरगेकर को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। अपनी बल्लेबाजी से भी वे टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
दिल्ली के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी।