SRH vs CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 5 मार्च की शाम 7:30 से एक बेहद रोमांचक और जोरदार मैच खेला जाएगा. ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा. सीएसके ने अपने 3 मैचों में 2 मैच जीते हैं. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हैदराबाद ने अपने 3 में से सिर्फ 1 मैच जीता जरुर है. लेकिन उनकी टीम खतरनाक है और हैदराबाद में उनकी ताकत और बढ़ जाती है. ऐसे में आईए देखते हैं कि इस मैच में सीएसके किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.
SRH vs CSK: टॉप ऑर्डर पर एक नजर
- सीएसके के लिए पारी शुरुआत कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र कर सकते हैं.
- ये दोनों बल्लेबाज दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में नहीं चले थे जिसका परिणाम टीम के हार के रुप में उठाना पड़ था.
- तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे और चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल आ सकते हैं.
- रहाणे ने पिछले 3 मैचों में छोटी लेकिन अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन डेरिल मिचेल अपनी प्राइस के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
- एसआरएच के खिलाफ उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें- “वो किसी से नहीं डरता”, रसल-नरेन नहीं, बल्कि 18 साल के इस खिलाड़ी के फैन हुए श्रेयस अय्यर, 272 रन जड़ने का दिया श्रेय
SRH vs CSK: मीडिल ऑर्डर पर एक नजर
- सीएसके का मीडिल ऑर्डर मजबूत और विस्फोटक है. शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी की मौजूदगी की वजह से टीम का मीडिल ऑर्डर काफी खतरनाक है.
- शिवम दुबे ने शुरुआती दो मैचों में रन बनाए थे और अच्छे टच में दिखे हैं. जडेजा ने भी पिछले मैचों में ठीक ठाक बल्लेबाजी की है.
- सबसे ज्यादा रोमांचक पिछले मैच में एमएस धोनी की बल्लेबाजी रही. धोनी ने 16 गेंदों में 37 रन बनाए थे.
- शायद धोनी पिछले मैच में थोड़ा पहले आए होते तो टीम मैच जीत गई होती. धोनी फैंस इस मैच में भी चाहेंगे कि ने बल्लेबाजी के लिए आएं.
SRH vs CSK: इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
- हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच से पहले सीएसके को मुस्तफिजुर रहमान के रुप में बड़ा झटका लगा है.
- रहमान विश्व कप 2024 से संबंधित वीजा संबंधी कार्यों के लिए बांग्लादेश लौट गए हैं.
- वे हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं और संभवत: 8 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी वे उपलब्ध नहीं होंंगे.
- बता दें कि रहमान 3 मैचों में 7 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं.
- उनकी जगह शार्दुल ठाकुर या फिर मुकेश चौधरी को मौका दिया जा सकता है.
- इसके अलावा दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महिश तिक्षाणा को मौका दिया जा सकता है.
SRH vs CSK: सीएसके की संभावित प्लेइंग XI
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर/मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, महिश तीक्षणा.
ये भी पढ़ें- “हमारी इतनी पिटाई हुई कि…”, KKR के खिलाफ 272 रन कुटवाने के बाद बौखलाए ऋषभ पंत, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार