CSK Predicted XI: IPL 2025 के पहले मुकाबले में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे, तो ये खिलाड़ी बनेगा इम्पैक्ट प्लेयर, देखें प्लेइंग-XI

Published - 20 Mar 2025, 06:49 AM

CSK Predicted XI

CSK Predicted XI: 23 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां चेन्नई पहुंचेगा, जहां मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई वाली टीम यह मैच अपने नाम सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। सीएसके हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति का फायदा उठाने का सुनहरा मौका नहीं छोड़ेगी। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन (CSK Predicted XI) कैसी हो सकती है?

ओपनिंग के लिए आए सकते हैं ये खिलाड़ी

Ruturaj Gaikwad

IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के पास कई धाकड़ सलामी बल्लेबाजों का विकल्प मौजूद है। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा रचिन रवींद्र और ड्वेन कॉनवे टीम के ओपनर हैं। ऐसे में टीम के लिए इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक का चयन करना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि ड्वेन कॉनवे को प्लेइंग इलेवन (CSK Predicted XI) में बतौर सलामी बल्लेबाज मौका मिल सकता है। वह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।

इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट तीसरे नंबर के लिए न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र को भेज सकती है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और प्लेइंग इलेवन (CSK Predicted XI) में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश की। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 में भी इसी लय के साथ उतरे।

चौथे नंबर पर 34 वर्षीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी आ सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में उन्हें 3.40 करोड़ में खरीदा था। इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी सैम करन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। छठे नंबर पर शिवम दुबे का आना लगभग तय है, जबकि एमएस धोनी (MS Dhoni) फिनिरक्ष की भूमिका निभाएंगे।

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

बात की जाए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें स्पिनर के रूप में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का चयन होगा। तेज गेंदबाजी के लिए टीम के पास खलील अहमद और मथिसा पथिराना का विकल्प मौजूद होगा। रविचंद्रन अश्विन एक दशक के बाद सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे। साल 2009 से 2015 तक उन्होंने इस टीम का प्रतिनिधत्व किया था। रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और एमएस धोनी की तिकड़ी आईपीएल 2025 में चेन्नई की रीढ़ साबित हो सकती है।

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई की संभावित प्लेइंग-XI:

ऋतुराज गायकवाड, ड्वेन कॉनवे, रचीन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मथिसा पाथिराना, खलील अहमद। (नूर अहमद - इम्पैक्ट प्लेयर)

यह भी पढ़ें: "पाकिस्तान की हार का इंतजार रहता है...", न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार पर हारिस रऊफ अजीबोगरीब बयान, सुनकर नहीं होगा यकीन

यह भी पढ़ें: अपनी हर कीमत का हिसाब चुकता करने को तैयार KKR का ये महंगा खिलाड़ी, IPL से पहले प्रैक्टिस में 107 रन का शतक ठोक दिखाया ट्रेलर

Tagged:

MS Dhoni csk IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर