4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला बाहर? धोनी को बड़ी जिम्मेदारी, LSG के खिलाफ कुछ ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
CSK Predicted XI: 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला बाहर? धोनी को बड़ी जिम्मेदारी, LSG के खिलाफ कुछ ऐसी होगी CSK की प्लेइंग-XI

CSK Predicted XI: मुंबई इंडियंस को कड़ी शिकस्त देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने अगले मुकाबले के लिए तैयार है। ऋतुराज गायकवाड एंड कंपनी का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है। लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। आईपीएल 2024 में चेन्नई का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।

टीम छह में से चार मैच जीतने में कामयाब रही है, जबकि दो मुकाबलों में उसको हार झेलनी पड़ी है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही सीएसके ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। तो आइए जानते हैं कि लखनऊ के खिलाफ चेन्नई की प्लेइंग इलेवन (CSK Predicted XI vs LSG) कैसी हो सकती है?

CSK Predicted XI: यह खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ओपनिंग के लिए रचिन रवींद्र आ सकते हैं। हालांकि, वह अब तक फ्लॉप होते नजर आए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 133 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 46 रन रहा है। इसके बावजूद कप्तान ने उन पर भरोसा जताया।
  • चेन्नई के दूसरे सलामी बल्लेबाज कप्तान ऋतुराज गायकवाड हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने धुआंधार पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह अब तक CSK के लिए दो अर्धशतक जड़ चुके हैं।

CSK के मिडिल ऑर्डर में हो सकता है बदलाव

  • चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मैच के दौरान इंजर्ड थे, जिसकी वजह से उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया गया।
  • लेकिन अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है। अगर वह फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए डेरील मिचेल आ सकते हैं।
  • पिछले मैच उनका बल्ला खामोश रहा था। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे को भेजा जा सकता है। आईपीएल 2024 में उन्होंने खूब धमाल मचाया है। पांचवें नंबर पर रवींद्र जडेजा बैटिंग करते दिखाई दे
  • चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और युवा बल्लेबाज समीर रिजवी फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। अजिंक्य रहाणे की जगह समीर रिजवी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी विभाग

  • अंत में बार की जाए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) के गेंदबाजी विभाग की तो मथीशा पथिराना, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे को इसमें जगह मिल सकती है।
  • शार्दुल ठाकुर, मथीशा पथिराना, मुस्ताफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे टीम के तेज गेंदबाज होंगे, जबकि स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के कंधों पर होगी। बता दें कि मथीशा पथिराना और मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल 2024 में सुपर किंग्स के सफल गेंदबाज रहे हैं।

CSK की संभावित प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ CSK की संभावित प्लेइंग-XI: रचिन रविंद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni kl rahul LSG vs CSK IPL 2024