IPL 2022: पंजाब के खिलाफ CSK की प्लेइंग-XI में बदलाव तय, रवींद्र जडेजा जीत के लिए लगाए देंगे पूरा जोर

author-image
Rahil Sayed
New Update
CSK Predicted Playing 11 vs PBKS

CSK: आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का आगाज़ इतना खास नहीं हुआ है. चेन्नई अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर बनी हुई है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि चेन्नई 2 मैच खेलने के बाद एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई. हालांकि दूसरे मैच में CSK की बल्लेबाज़ी काफी कमाल की रही थी. लेकिन उस मुकाबले में टीम की गेंदबाज़ी काफी खराब रही थी, जिसकी वजह से सीएसके 200 से अधिक रन बनाकर भी लखनऊ सुपर जायंट्स से वो मैच हार गई थी.

ऐसे में अब चेन्नई (CSK) इस सीज़न अपना तीसरा मुकाबला पंजाब किंग्स से रविवार 3 अप्रैल को खेलने वाली है. जिसमें चेन्नई की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि सीएसके उन टीमों में से नहीं है जो अपनी प्लेइंग 11 में ज़्यादा बदलाव करती है.

                    CSK Predicted Playing 11 vs PBKS

1) ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए पिछले कुछ सालों से ओपनिंग करते हुए कहर ढा रहे ऋतुराज गायकवाड़ इस सीज़न अब तक काफी खामोश रहे हैं. केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में गायकवाड़ शून्य पर ही आउट हो गए थे जबकि लखनऊ के खिलाफ भी 1 रन बनाकर वापिस पविलिओ लौट गए थे. यह चेन्नई के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है. लेकिन चेन्नई समेत हर कोई इस चीज़ से वाकिफ है कि ऋतुराज जब फॉर्म में होते हैं तो वो किस तरह की बल्लेबाज़ी करने का दम रखते हैं. ऐसे में चेन्नई ज़रूर इनको पंजाब के खिलाफ मौका देना चाहेगी.

2) रोबिन उथप्पा

Robin Uthappa

आईपीएल का अच्छा अनुभव रखने वाले रोबिन उथप्पा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ काफी ज़बरदस्त टच में नज़र आए थे. उन्होंने 27 गेंदों पर 50 रन की शानदार पारी खेली थी. जिसमें 8 चौके और 1 शानदार छक्का भी शामिल था. ऐसे में उथप्पा पंजाब किंग्स के खिलाफ भी ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आएंगे. उथप्पा सीएसके (CSK) की बैटिंग लाइनअप का अहम हिस्सा हैं. इसमें कोई दोहराय नहीं कि उथप्पा चेन्नई के लिए इस सीज़न हर एक मुकाबला खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

3) मोईन अली

Moeen Ali

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घातक ऑलराउंडर मोईन अली भी पंजाब किंग्स के खिलाफ ज़रूर खेलते हुए नज़र आएंगे. चेन्नई के दूसरे मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए मोईन अली ने 22 गेंदों में 35 रन जड़े थे जिसमें 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. मोईन तूफानी बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ चेन्नई के लिए मिडिल ओवर्स में 2 से 3 ओवर भी डाल सकते हैं. यह एक राइट आर्म ऑफ़ स्पिनर गेंदबाज़ हैं, और बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को अपनी गेंदबाज़ी के जाल में फंसाना भी बखूबी जानते हैं. सीएसके (CSK) अपने इस स्टार खिलाड़ी को तो बिलकुल ड्रॉप करना नहीं चाहेगी.

4) शिवम दुबे

Shivam Dube

भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके शिवम दुबे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बल्ले से अच्छा दमखम दिखाया था. इन्होंने लखनऊ के खिलाफ 49 रन की शानदार पारी खेली थी. जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. ऐसे में चेन्नई (CSK) अपने इस ताबड़तोड़ खिलाड़ी को पंजाब के खिलाफ ज़रूर खिलाएगी. हालांकि शिवम गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं. लेकिन पिछले मैच में एक ही ओवर में इनके 25 रन आ गए थे. ऐसे में टीम दुबे को गेंदबाज़ी के लिहाज़ से तो नहीं लेकिन इनकी घातक बल्लेबाज़ी के लिए ज़रूर खिला सकती है.

5) अंबाती रायुडू

Ambati Rayudu

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी लंबे समय से खेल रहे घातक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू ने अपने दम पर सीएसके (CSK) को कई मैच जितवाए हैं. इस सीज़न भी रायुडू का प्रदर्शन अब तक ठीक ठाक रहा है. इनके होने से सीएसके का मिडिल ऑर्डर और ज़्यादा अनुभवी लगता है. यह एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और इस बात को भी भली भाती समझते हैं कि कब पारी को पेस करना है और कब नहीं. ऐसे में अपने इस अनुभवी खिलाड़ी को सीएसके बिलकुल ड्रॉप नहीं करना चाहेगी. इनका पंजाब के खिलाफ ही नहीं बल्कि इस सीज़न के हर एक मुकाबले में खेलना लगभग तय है.

6) एमएस धोनी

MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी किसी से अपरिचित नहीं है. हर कोई इनके खेल और इनके द्वारा किए गए करिश्मों से वाकिफ है. वहीं इस सीज़न हमे विंटेज धोनी भी देखने को मिल रहा है. केकेआर के खिलाफ पहले ही मैच में धोनी ने 38 गेंदों पर 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. वहीं दूसरे मैच में लखनऊ के खिलाफ मात्र 6 गेंदों में 16 रन बनाकर पारी को बेहतरीन अंदाज़ में फिनिश किया था. इनकी हर एक मुकाबले की प्लेइंग 11 में जगह फिक्स है.

7) रविंद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नए कप्तान और भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस सीज़न आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कप्तानी जडेजा के खेल को काफी प्रभावित कर रहा है. वो खुलकर अपना गेम नहीं खेल पा रहे हैं. लेकिन जडेजा एक चैंपियन खिलाड़ी हैं वो जल्द ही एक बार अपनी टॉप क्लास फॉर्म में नज़र आएंगे. पंजाब के खिलाफ इनकी कप्तानी का बहुत बड़ा टेस्ट होने वाला है.

8) ड्वेन ब्रावो

Dwayne Bravo

वेस्टइंडीज़ के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी छाप बखूबी छोड़ी है. इन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी और घातक गेंदबाज़ी से आईपीएल में खूब नाम कमाया है. वहीं ब्रावो काफी समय से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का ही प्रतिनिधिव करते हुए आ रहे हैं. साथ ही इनके नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट हैं. इन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से नहीं बल्कि अपनी गेंदबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया है. यह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और इनका भी पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना तय है.

9) ड्वेन प्रिटोरियस

Dwaine Pretorious

दक्षिण अफ्रीका से आने वाले ड्वेन प्रिटोरियस इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की येलो जर्सी में अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढाते हुए नज़र आ रहे हैं. प्रिटोरियस एक गेंदबाज़ी ऑलराउंडर हैं. इन्होंने आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. जिसमें इन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी को सीएसके पंजाब के खिलाफ बेंच पर बिठाना नहीं चाहेगी.

10) तुषार देशपांडे

Tushar Deshpande Courtesy: CSK

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे में भरोसा दिखाया था और 20 लाख रूपये की रकम में इनको अपने साथ जोड़ा था. इसी के साथ यह चेन्नई के लिए अब तक दोनों मुकाबलों में गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए हैं. इन्होंने अब तक 2 मुकाबलों में 1 विकेट भी अपने नाम किया है. इन्होंने केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में 3 ओवर में सिर्फ 23 दिए थे. ऐसे में चेन्नई अपने इस गेंदबाज़ को पंजाब के खिलाफ ज़रूर बैक करना चाहेगी.

11) केएम आसिफ

KM Asif

आपको बता दें कि एडम मिल्ने के चोटिल होने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी थी. उन्होंने भारतीय गेंदबाज़ मुकेश चौधरी को खेलने का मौका दिया था. लेकिन मुकेश पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 3.3 ओवर में ही 39 रन दे दिए थे. ऐसे में टीम अब उनकी जगह पंजाब के खिलाफ केरला से आने वाले तेज़ गेंदबाज़ केएम आसिफ को मौका देना चाहेगी. आसिफ अच्छी गति से गेंदबाज़ी करते हैं, पंजाब के खिलाफ वो एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं.

chennai super kings IPL 2022 CSK vs PBKS 2022 CSK Predicted Playing 11