CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम का वह घातक खिलाड़ी चोटिल हो गया है जिसे माही का तुरूप का इक्का कहा जाता है. इस मैच विनर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से बाहर होकर CSK की टेंशन बढ़ा दी है.
IPL 2024 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 17वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है. चेन्नई के स्टार गेंदबाज मथिशा पथिराना (Matheesha Pathirana) चोटिल हो गए हैं. वह 5 बार की गच चैंपियन की हिस्सा है. पथिराना इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. जहां टी20 सीरीज खेली जा रही है. वह इस दौरान दूसरे टी20 मुकाबले में हैमस्ट्रिंग का का शिकार हो गए. जिसकी वजह से मथिशा पथिराना 9 मार्च को खेले जाने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी इस इंजरी के बाद CSK के खेमे में काफी उथल पुथल मच गई होगी. अगर पथिराना आईपीएल शुरु होने तक रिकवरी नहीं कर पाते हैं तो CSK को टेंशन बढ़ सकती है.
NEWS ALERT: Matheesha Pathirana has been ruled out of the third T20I against Bangladesh due to a hamstring injury. pic.twitter.com/f5hF0nPsal
— CricTracker (@Cricketracker) March 8, 2024
Matheesha Pathirana ने पिछले साल CSK के लिए निभाया था अहम किरदार
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) IPL 2024 में छठीं बार चैंपियन बनने के इराते से मैदान पर उतरेगी. माना जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में प्लेयर्स की कोशिश रहेगी कि वह आईपीएल की टॉफी जीताकर धोनी को विदाई देना चाहेंगे.
बता दें कि पिछले साल 2023 में तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने CSK के लिए 12 मैच खेले थे. जिसमें शानदार बॉलिंग करते हुए 19 विकेट चटकाए .आईपीएल में शुरुआत में पथिराना अच्छी गेंदबाजी नहीं करा पाते थे. लेकिन धोनी ने उनके साथ काफी काम किया जिसकी वजह से उनकी गिनती CSK के अहम गेंदबाजों में होती है.
यह भी पढ़े: बंग्लादेश को कमजोर समझ घोषित हुई भारत की C टीम, ऋषभ पंत को बनाया कप्तान, इन 4 खिलाड़ियों को डेब्यू