VIDEO: हैदराबाद के युवा खिलाड़ियों के होश उड़ाने के बाद, चेन्नई के खिलाड़ियों ने उड़ाया हुक्के का धुआं
Published - 28 May 2018, 09:13 AM

आईपीएल 2018 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा और राजस्थान को 8 विकेटों से हराकर शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक खिलाड़ी जश्न मनाते नजर आये. गौरतलब है कि, 7 साल बाद एक बार फिर एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया और विजय हासिल की. तो वहीं जीत के बाद जश्न में डूबे खिलाड़ी कब हुक्के का धुंआ उड़ने लगे यह किसी को पता नहीं चला.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे चेन्नई के खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में एक ऐसी चीज दिखी जिसको देखकर आप चौंक सकते हैं.
??
CHAMPIONS!! pic.twitter.com/ieYmc4aQTO
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2018
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स की जीत का गवाह बना और यल्लो आर्मी ने मैदान में हैदराबाद के युवा जोश के होस उड़ा दिए. जी हां राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार जैसे हैदराबाद के खतरनाक गेंदबाज चेन्नई के शेन वाटसन और सुरेश रैना के आगे टिक नहीं सके और एक के बाद एक गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों के आगे नतमस्तक हो गए. इस मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और धमाल मचाया. लेकिन युवाओं के होश उड़ाने के बाद चेन्नई के खिलाड़ियों ने हुक्के का धुंआ भी जमकर उड़ाया.
जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इस बात का खुलासा हुआ है. दरअसल सोशल इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है जिसमे चेन्नई के खिलाड़ी और हीरो शेन वाटसन होटल में बैठे हैं और बगल में एक खिलाड़ी हुक्का पीते नजर आ रहा है. हालांकि उस खिलाड़ी का चहरा नहीं दिखाई दे रहा है.
बता दें की चेन्नई सुपर किंग्स इससे पहले साल 2010 और 2011 में भी आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. तो ऐसे में इस जीत के बाद चेन्नई 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल रही.