RCB के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेल चुका CSK का यह खिलाड़ी! अब पूरे सीजन धोनी-ऋतुराज पिलवाएंगे पानी

author-image
Nishant Kumar
New Update
RCB के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेल चुका CSK का यह खिलाड़ी! अब पूरे सीजन धोनी-ऋतुराज पिलवाएंगे पानी

CSK: पिछले साल की आईपीएल चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2024 का पहला मैच खेला. टीम ने यह मैच रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ खेला था। चेन्नई ने यह मैच 6 विकेट से जीता. भले ही आरसीबी के खिलाफ इस मैच में पांच बार कि चैंपियन टीम चेन्नई ने  जीत हासिल की हो.

लेकिन एक खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन बड़े पैमाने पर सामने आया. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना खराब रहा कि वह सीएसके के आगामी मैचों में शायद ही प्लेइंग 11 में जगह बना पाएगा. कप्तान रुतुराज और धोनी इस खिलाड़ी को भविष्य में मुश्किल ही मौके देंगे. आइए सबसे पहले जानते कि ये खिलाड़ी कौन है?

इस खिलड़ी को नहीं मिलेगा CSK में और मौका

  • आरसीबी बनाम सीएसके (CSK ) के पहले मैच में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
  • उन्होंने चेन्नई को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया था. गेंदबाजी करते हुए येलो जर्सी वाली टीम ने बेंगलुरु को 173 रन पर रोक दिया.
  • लेकिन इस दौरान चेन्नई टीम के गेंदबाज तुषार देश पांडे की बेहद खराब गेंदबाजी देखने को मिली है. उनकी गेंदबाजी का स्तर इतना साधारण था कि टीम प्रबंधन में भविष्य में शायद ही आगे और मौका देगा.
  • आपको बता दें कि तुषार देशपांडे ने मैच में 4 ओवर फेंके और 11 की इकोनॉमी से रन देते हुए 47 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया.

एमएस धोनी ने तुषार को लगाई फटकार

  • तुषार देशपांडे की सबसे खराब गेंदबाजी डेथ ओवरों में देखने को मिली. उन्होंने अपने ओवर में कुल 6 वाइड गेंदें फेंकी.
  • आरसीबी के 17 ओवर में वह बेहद निराशाजनक रहे, जहां उन्होंने कुल 25 रन दिए. इस दौरान दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने तुषार की खूब पिटाई की.
  • दोनों ने मिलकर तुषार के ओवर में 25 रन बनाय. इस खराब प्रदर्शन के बाद विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी भी उनसे निराश दिखे. ओवर के बाद तुषार को धोनी द्वारा खराब बोलिंग के लिए डांटते हुए भी देखा गया.

ये भी पढ़ें :1 रुपया के लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी कोहली की टीम से फ्री में ऐंठ रहा 17.50 करोड़, CSK के खिलाफ कटाई नाक

तुषार ने पिछले सीजन में कुल 16 मैच खेले थे

  • आपको बता दें कि एमएस धोनी द्वारा तुषार देशपांडे को खराब गेंदबाजी के लिए डांटने का यह पहला मामला नहीं है. 2023 में भी धोनी ने उन्हे इसी तरह समझते हुए देखा गया था.
  • 2024 के आईपीएल में भी वह सीएसके के लिए इसी तरह खराब गेंदबाजी करते नजर आए थे.
  • लेकिन उन्होंने सीएसके (CSK ) के लिए विकेट लिए थे. उन्होंने 2023 के आईपीएल में 16 मैचों में 9 की इकोनॉमी से 24 विकेट लिए.
  • हालांकि, इस दौरान टीम के पास बॉलिंग यूनिट में ज्यादा खिलाड़ी नहीं थे. ऐसे में चेन्नई ने तुषार को पूरा मैच खिलाया था.

मुकेश चौधरी को मिल सकता है मौका

  • हालांकि, अब सीएसके (CSK ) के पास गेंदबाजी यूनिट में मुकेश चौधरी और शार्दुल ठाकुर का विकल्प है. वही तुषार देशपांडे खराब गेंदबाजी कर रहे हैं.
  • ऐसे में चेन्नई उन्हें जल्द ही बाहर बैठा सकती है. वह उनकी जगह किसी दूसरे गेंदबाज को ला सकती है.
  • इस बात की पूरी संभावना है कि तुषार की जगह टीम मुकेश चौधरी को मौका दे सकती है. आपको बता दें कि मुकेश पिछले साल चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे.
  • लेकिन इस साल अगर वह फिट हैं और खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो उन्हें मौका जरूर मिलेगा.

तुषार-मुकेश में कौन है बेहतर?

  • गौरतलब है कि मुकेश चौधरी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो निचले क्रम में बल्ले से अहम योगदान दे सकते हैं.
  • अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्हें 2022 में चेन्नई ने 20 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था.
  • उन्होंने सीएसके (CSK ) के लिए 13 मैच खेले. उन्होंने 13 मैचों में 9 रन की इकोनॉमी से कुल 13 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.
  • तुषार देशपांडे के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्हें भी सीएसके (CSK ) ने 2022 में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था.
  • फिर 2024 में उन्हें इतनी ही रकम पर टीम में बरकरार रखा गया.
  • आपको बता दें कि उन्होंने अब तक 24 मैच खेले हैं और 10 की इकोनॉमी से कुल 25 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : VIDEO: पुरानी फ्रेंचाइजी के कैंप में पहुंचे हार्दिक पांड्या, गिल को लगाया गले, तो जयंत से की खास मुलाकात

csk RCB Tushar Deshpande IPL 2024