CSK के लिए IPL 2024 में डेब्यू कर बवाल मचाएगा ये 8 करोड़ी खिलाड़ी, खुद टीम के कोच ने की भविष्यवाणी!

author-image
Nishant Kumar
New Update
csk player sameer rizvi will create a stir said michael hussey ahead ipl 2024
  •  अब से महज 24 घंटे में आईपीएल 2024 का बिगुल बज जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में सभी की निगाहे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं.
  • ऐसा इसलिए क्योंकि ये एमएस धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है. इसके अलावा सबकी नजरें चेन्नई टीम के एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी पर भी होंगी. उम्मीद है कि आगामी सीजन में यह खिलाड़ी धोनी की कप्तानी में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेगा.
  • ये बात खुद टीम के कोच भी कह चुके हैं. आइए सबसे पहले जानते हैं कि ये प्लेयर्स कौन होगा, जिस पर कोच इस तरह से भरोसा जता रहे हैं.

CSK का ये खिलाड़ी मचाएगा तहलका!

  • मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2024 का ओपनर मैच खेलने जा रही है. इस मैच में उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज समीर रिजवी को मौका मिल सकता है.
  • आपको बता दें कि मिनी ऑक्शन में चेन्नई ने इस अनजान खिलाड़ी को 8 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था, जो बेहद चौंकाने वाली थी.
  • लेकिन बेशक ये खिलाड़ी अनजान है लेकिन इसकी प्रतिभा बिल्कुल शानदार है, जो आने वाले सीजन में देखने को मिलेगी.
  • खुद चेन्नई टीम के बल्लेबाजी कोच माइक हसी भी मानते हैं कि समीर अपनी प्रतिभा से आगामी सीजन में बड़ी भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें :IPL 2024 से पहले हुआ तय, MI समेत ये 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ में क्वालीफाई, नंबर 2 की टीम के पास है घातक खिलाड़ियों की फ़ौज

अंबाती रायडू की जगह ले सकते हैं समीर रिजवी

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइक हसी ने समीर रिजवी को लेकर मीडिया से बात की.
  • इस दौरान उन्होंने कहा है कि समीर आगामी सीजन में सीएसके के लिए मध्यक्रम में अंबाती रायडू जैसी भूमिका निभा सकते हैं
  • उन्होंने कहा- ''मुझे लगता है कि वह निश्चित तौर पर अंबाती रायडू का किरदार निभा सकते हैं। समीर अभी अपना आईपीएल करियर शुरू कर रहे हैं. ऐसे में हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि रिजवी वही करेंगे जो रायुडू इतने सालों से कर रहे थे. यह देखना रोमांचक होगा कि वह कितनी देर तक खेल सकता है."

रिजवी मध्य क्रम में कहीं बल्लेबाजी करेंगे- माइक हसी

सीएसके (CSK) के बल्लेबाजी कोच ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि वह मध्य क्रम में कहीं न कहीं बल्लेबाजी करेगा. वह स्पष्ट रूप से एक स्वाभाविक स्ट्राइकर है. मैंने उसे कल पहली बार देखा था. वह बहुत प्रतिभाशाली युवा लगता है. इसलिए मैं इसके लिए उत्सुक हूं." उनके साथ व्यक्तिगत रूप से काम करना और उनके खेल को बेहतर बनाने में मदद करना."

समीर रिजवी ने 55 रन की खेली थी पारी

  • आपको बता दें कि सीएसके (CSK) ने 17 मार्च को इंस्टाकार्ड मैच खेला था. इस दौरान समीर रिजवी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था.
  • 20 वर्षीय खिलाड़ी ने 275 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों पर 55 रन बनाए.
  • इन आंकड़ों से खिलाड़ी की प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है.
  • 20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर में केवल 11 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 29.28 की औसत से 205 रन बनाए हैं.

पिछले साल रिटायर हुए थे अंबाती रायडू

  • मालूम हो कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2023 का खिताब जीता था. चेन्नई खिताब जीतने के बाद अंबाती रायडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया था.
  • आपको बता दें कि रायडू पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन उन्होंने पिछले साल ही आईपीएल से संन्यास ले लिया था.
  • वह आईपीएल में मध्यक्रम में खेलते थे. लेकिन उनके संन्यास के बाद चेन्नई में मध्यक्रम का कोई बल्लेबाज नहीं है.
  • ऐसे में मिनी ऑक्शन में टीम मैनेजमेंट ने समीर पर 8 करोड़ रुपये का दांव लगाया. हालांकि, अब यह देखना बाकी है कि वह इस भूमिका को कैसे निभाएंगे और प्रबंधन को उन पर भरोसा है या नहीं.

ओपनिंग को लेकर भी सीएसके में संशय

  • सिर्फ समीर रिजवी ही नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करने कौन आता है ये भी देखना दिलचस्प होगा.
  • आपको बता दें कि कीवी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे चोट के कारण शुरुआती मैचों से बाहर हैं. ऐसे में सीएसके उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका देगी इसे लेकर माथापच्ची जारी है.
  • 22 मार्च को देखना होगा कि क्या अजिंक्य रहाणे ओपनिंग करते नजर आएंगे या फिर न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र इस बार सीएसके के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे.
  • इन सभी सवालों का जवाब 22 मार्च को प्लेइंग इलेवन की घोषणा के बाद ही मिल सकेगा.

CSK की पूरी टीम

चेन्नई सुपर किंग्स: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरवेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (कप्तान), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख राशिद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे।

ये भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने IPL 2024 शुरू होने से 24 घंटे पहले कर दी भविष्यवाणी, बोले- ये 2 खिलाड़ी इस सीजन मचाएंगे बवाल

csk michael hussey IPL 2024 Sameer Rizvi