CSK के 8 करोड़ी खिलाड़ी ने बल्ले से बरपाया कहर, थर-थर कांपे बल्लेबाज, इतने रनों की तूफानी पारी खेल चौंकाया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
CSK के 8 करोड़ी खिलाड़ी ने बल्ले से बरपाया कहर, थर-थर कांपे बल्लेबाज, इतने रनों की तूफानी पारी खेल चौंकाया

CSK: आईपीएल 2024 से पहले 5 बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए अच्छी खबर है. जिस खिलाड़ी पर टीम ने नीलामी के पहले करोड़ों लुटाए थे वे जबरदस्त फॉर्म में चल रहा है और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के लिए बड़ी मुसीबत के रुप में सामने आ रहा है. सीएसके के इस खिलाड़ी ने सी के नायडू ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा कर चेन्नई के फैंस को रोमांचित कर दिया है.

CSK स्टार का जलवा

Sameer Rizvi Sameer Rizvi

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी (Col C K Nayudu trophy) के अंतर्गत मुंबई और यूपी का मैच खेला जा रहा है. इसमें मैच में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे सीएसके (CSK)  के खिलाड़ी समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. रिजवी ने 115 गेंद में 3 छक्के और 10 चौके लगाते हुए 89 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत यूपी मुंबई की मजबूत गेंदबाजी के सामने पहली पारी में 381 रन बना सकी है.

8.40 करोड़ में सीएसके से जुड़े समीर रिजवी

Sameer Rizvi Sameer Rizvi

19 दिसंबर 2023 को हुई नीलामी में समीर रिजवी (Sameer Rizvi) सबसे मंहगे अनकैप्ड प्लेयर बनकर उभरे. उन पर कई टीमों ने बोली लगाई लेकिन अंत में इस 20 वर्षीय युवा लेकिन आक्रामक खिलाड़ी को सीएसके (CSK) ने 8.40 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा. आम तौर पर युवा खिलाड़ियों पर इतने रकम नहीं खर्च करने वाली टीम ने रिजवी के लिए जैसे अपना खजाना ही खोल दिया था.

हो सकते हैं धोनी के उत्तराधिकारी

Sameer Rizvi Sameer Rizvi

समीर रिजवी (Sameer Rizvi) एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और महज 20 साल के हैं. सीएसके (CSK) में जुड़ने का मतलब ये है कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उनके पास एमएस धोनी का उत्तराधिकारी बनने का मौका है. धोनी 42 साल के हो चुके हैं और संभवत: अपना आखिरी सीजन खेल रहे हैं. ऐसे में अगले सीजन से टीम को धोनी जैसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज की जरुरत होगी. समीर इस जगह को भर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं, अब दीपक चाहर ने खुलासा कर मचाई सनसनी, VIDEO हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- लेडी उमरान मलिक बनी ये खूंखार महिला तेज गेंदबाज, फेंकी वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद, हैरत में बड़े-बड़े दिग्गज

csk IPL 2024 Sameer Rizvi