New Update
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2024 का 17वां सीजन नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेल रही है. अब तक खेले गए तीन मैचों में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. भले ही एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, संभावना है कि चेन्नई एक बार फिर जबरदस्त कमबैक करेगी. लेकिन इस बीच CSK के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. 5 अप्रैल को सीएसके को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भिड़ना है. लेकिन, उससे पहले टीम के मैच विनर खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी को बीच में छोड़कर विदेश के लिए रवाना हो गया है.
CSK के इस खिलाड़ी ने विदेश के लिए भरी उड़ान
- चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से दो-दो हाथ करेगी. दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
- इस मैच में फैस को एक हाइस्कोरर और एक रोचक मैच खेलने को मिल सकता है. यह मैच दोनों टीमों के बीच 5 अप्रैल को खेला जाएगा.
- लेकिन, इस मैच से चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.
- बता दें मुस्तफिजुर ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 7 विकेट अपने नाम कि है. वह शानदार गेंदबाजी के दम पर पर्पल कैप की रेस में टॉप पर बने हुए हैं.
Mustafizur Rahman की वीजा को लेकर अपॉइंटमेंट है
- वेस्टइंडीज में इस साल टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसके लिए क्रिकेट बोर्ड अभी से कागजी कार्रवाही में जुट गए हैं ताकि आगे आने वाले समय में किसी भी अड़चन और समस्या का सामना ना करना पड़े.
- मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) भी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश का हिस्सा होंगे. वहीं क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक वह वीजा संबंधी समस्या के कारण स्वदेश बांग्लादेश लौट गए हैं.
- उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका वीजा चाहिए होगा. इसी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए उन्हें बीच आईपीएल में से जाना पड़ा.
मुस्तफिजुर की कब होगी वापसी?
- मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) लास्ट नाइट बांग्लादेश पहुंच चुके हैं. उनकी वापसी को लेकर रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वह रविवार या सोमवार को वापसी कर सकते हैं.
- यह पूरी तरह से कंफर्म नहीं क्योंकि, यह इस पर निर्भर करता है कि उसे अपना पासपोर्ट कब वापस मिलता है. तभी वह भारत के लिए उड़ान भर सकेंगे.
- वहीं इस मामले पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड चेयरमेन जलाल युनूस ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
"मुस्तफिजुर आगामी टी20 विश्व कप के लिए अमेरिकी वीजा प्रयोजनों के लिए आईपीएल से कल रात पहुंचे. वह कल (4 अप्रैल) अमेरिकी दूतावास में अपना फिंगरप्रिंट देंगे और बाद में CSK में शामिल होने के लिए भारत वापस आएंगे."