CSK: आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को नई टीम के साथ जुड़ने का मौका मिला. हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें खरीदार नहीं मिल सका. आगामी सीज़न के लिए 5 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने पर्स से खूब पैसे किए और नए खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया.
वहीं आगामी सीज़न से पहले सीएसके (CSK) को बड़ा झटका लगा है. टीम ने जिस खिलाड़ी पर 2 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, अब वह खिलाड़ी बुरी तरीके से चोटिल हो गया है. इस खिलाड़ी को अभ्यास के दौरान चोट लगी और आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
IPL 2024 से पहले CSK को लगा झटका!
मुस्ताफिज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2024 ऑक्शन में सीएसके ने 2 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 के अभ्यास के सत्र को दौरान गंभीर चोट लगी है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडिया में देखा जा सकता है कि वे नेट के पास नज़र आ रहे हैं.
इस दौरान उनके सिर पर मैथ्यू शॉट के प्रहार से तेज़ी के साथ गेंद आकर लगती है, जिसके बाद वे घुटने के बल बैठ जाते हैं. थोड़ी देर बाद ही उन्हें आनन फानन में बेड के ज़रिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट सामने नहीं आई है. अगर वे गंभीर चोट का शिकार होते हैं तो उन्हें आईपीएल 2024 से हाथ धोना पड़ सकता है, जो सीएसके के लिए बड़ा झटका होगा.
⚠️ MUSTAFIZUR RAHMAN GOT HIT BALL ON HIS HEAD
— bdcrictime.com (@BDCricTime) February 18, 2024
During practice session of Comillael Victorians a shot from Matthew Ford, the ball hit on Mustafizur's head then start bleeding . Instantly he has taken into the hospital.#BPL2024 pic.twitter.com/sY3HaLtEc8
कैसा रहा है बीपीएल में प्रदर्शन?
मुस्ताफिज़ुर रहमान इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं. वे कोमिला विक्टोरियन की ओर से हिस्सा लेते हैं. अब तक उन्होंने इस लीग में 9 मैच खेले हैं, जिसमें उनके द्वारा घातक गेंदबाज़ी देखी गई है. उन्होंने लगभग सभी मैच में किफायती गेंदबाज़ी की थी. अब तक वे 11 विकेट भी चटका चुके हैं.
हालांकि मैच से पहले उन्हें चोट लगना, कोमिला विक्टोरियन के लिहाज़ से भी खतरे की घंटी है. वे इस टीम के सबसे अहम तेज़ गेंदबाज़ हैं. देखना दिलचस्प होगा की उनकी फिटनेस को लेकर क्या अपडेट सामने आती है?
आईपीएल में अच्छा खासा अनुभव
मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल खेलने का अच्छा खासा अनुभव है. उन्होंने अब तक मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना बेहतरीन योगदान निभाया है. आईपीएल 2022 में उन्होंने 8 मैच में 8 विकेट अपने नाम किया था. हालांकि उन्हें आईपीएल 2023 में केवल दो ही मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया. यदि वे फिट रहते हैं तो आने वाले सीज़न में भी उनसे सीएसके को खासा उम्मीदे होंगी.
ये भी पढ़ें: पहले रोहित ने टीम इंडिया से निकाला, अब रणजी मैचों से भी हुआ बाहर, 24 साल की उम्र में संन्यास लेगा भारत का शोएब अख्तर
ये भी पढ़ें: यशस्वी के तूफान के आगे बेबस इंग्लैंड, भारत ने जमकर बजाया बैजबॉल का बैंड, तीसरे दिन टीम इंडिया के कब्जे में मैच