IPL 2024: पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था. टीम के सभी खिलाड़ियों ने पिछले सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं आईपीएल 2024 में भी फ्रेंचाइजी की नज़र अपने छठे खिताब पर होगी, लेकिन आगामी सीज़न से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का एक धाकड़ बल्लेबाज़ आउट ऑफ फॉर्म हो चुका है. इस खिलाड़ी ने अपने हालिया टी-2 प्रदर्शन से खासा निराश किया है. ऐसे में सीएसके की चिंता आईपीएल 2024 से पहले बढ़ सकती है. कौन है वो खिलाड़ी आईए जानते हैं.
IPL 2024 से पहले सीएसके की बढ़ी टेंशन
न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway)आईपीएल में सीएसके की ओर से हिस्सा लेते हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि आईपीएल 2024 से पहले उनका बल्ला बिलकुल भी शांत हो गया है. उन्होंने अपने आखिरी टी-20 इंटरनेशल मैच में एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है. उनकी आखिरी 8 पारियों की बात करें तो कॉन्वे ने 7,20,0,9,2,3,1 और 11 हैं. ये आकंड़ा सीएसके की टेंशन में इज़ाफा कर सकता है.
Devon Conway is struggling to find his form in T20Is. He scored just 53 runs in last eight games. pic.twitter.com/MMqNs1A8pJ
— CricTracker (@Cricketracker) January 18, 2024
आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन
साल 2022 में डेवॉन कॉन्वे के सीएसके ने अपने दल में 1 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. साल 2022 में भी उन्होंने 7 मैच में 42 की औसत के साथ 252 रनों को अपने नाम किया था. इसके अलावा साल 2023 में कॉन्वे ने 51.69 की औसत के साथ 672 रन बनाए थे, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं.आईपीएल 2023 के फाइनल में भी उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 गेंद में 47 रनों की पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम किरदार प्ले किया था.
डेवॉन कॉन्वे के पास बचे हैं 5 मुकाबले
फिलहाल डेवॉन कॉन्वे (Devon Conway) पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज़ का हिस्सा हैं. सीरीज़ में अभी भी 2 मुकाबले बचे हैं. अगर कॉन्वे को अंतिम एकादश में जगह मिलती है तो वे मौके को भुना कर अपनी फॉर्म वापिस पा सकते हैं. इसके बाद आईपीएल 2024 से पहले न्यूज़ीलैंड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. अगर इस सीरीज़ के लिए कॉन्वे को चुना जाता है तो उनके पास आईपीएल 2024 से पहले 5 टी-20 मैच होंगे.
यह भी पढ़ें: “हमने कड़ी टक्कर दी लेकिन उसने…”, डबल सुपर ओवर में मिली हार के बाद बौखलाए इब्राहिम जादरान, बताया कहां हुई चूक