मोटापे ने छुड़ाया क्रिकेट, फिर आर्थिक तंगी ने कराई मेहनत, अब विश्व कप टीम में Shivam Dube ने एंट्री कर चौंकाया

author-image
Pankaj Kumar
New Update
मोटापे ने छुड़ाया क्रिकेट, फिर आर्थिक तंगी ने कराई मेहनत, अब विश्व कप टीम में Shivam Dube ने एंट्री कर चौंकाया

Shivam Dube: भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय समय से मध्यक्रम में एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश में थी जो क्रीज पर आते ही अपनी पावर हिटिंग से विपक्षी गेंदबाजों को हताश करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दे. टीम इंडिया की ये तलाश शिवम दुबे पर आकर पूरी हो गई है.

शिवम दुबे (Shivam Dube) ने पिछले 2 साल में न सिर्फ आईपीएल बल्कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जब भी मौका मिला है अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अपनी क्षमता का प्रदर्शित की है. प्रदर्शन में निरंतरता की वजह से ही अब वे टी 20 विश्व कप 2024 की टीम इंडिया स्कवॉड का हिस्सा हैं. शिवम के लिए टीम इंडिया और विश्व कप का सफर आसान नहीं रहा है और काफी मुश्किलों से जूझते हुए वे यहां तक पहुँचे हैं.

क्रिकेटर बनाने में पिता का योगदान

  • शिवम दुबे (Shivam Dube) का जन्म 26 जून 1993 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता राजेश दुबे एक रेसलर रहे थे लेकिन वे चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने.
  • इसलिए शिवम दुबे को छोटी उम्र से ही घंटो अपने साथ अभ्यास कराया करते थे. शिवम स्कूल लेवल पर अच्छा क्रिकेट खेलने लगे थे.
  •  परिवार की आर्थिक स्थिति और खुद की फिजिक खराब होने की वजह से शिवम ने क्रिकेट छोड़ दी थी.
  • 17 साल की उम्र में शिवम का वजन 110 किलो का हो चुका था जो उनके क्रिकेट में आड़े आ रहा था.

2015-2016 करियर के लिए रहा अहम

  • परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक होने के बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) ने पिता के सहयोग से फिर से क्रिकेट शुरु किया और जबरदस्त ट्रेनिंग करते हुए अपना 110 किलो का वजन 75 किलो के आसपास ले आए.
  • इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर जबरदस्त काम किया और 2015-2016 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उनका मुंबई की टीम में चयन हो गया.
  • 2016-2017 की विजय हजारे ट्रॉफी उन्होंने खेली और फिर 2017-2018 में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया.
  • अपने पहले ही रणजी मैच में कर्नाटक के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ ही उन्होंने 71 रन की पारी खेली थी.
  • 2018 में बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में इन्होंने स्वप्निल सिंह के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाकर धम मचा दी थी और चर्चा में आ गए थे. इसके बाद उनके करियर ने करवट ली.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच इस 20 साल के स्पिनर खिलाड़ी की हुई मौत, क्रिकेट जगत में पसरा मातम

Shivam Dube का टीम इंडिया और IPL करियर

  • स्वप्निल सिंह को लगाए 5 छक्के की बदौलत 2019 में शिवम दुबे (Shivam Dube) को आईपीएल में आरसीबी ने 5 करोड़ में खरीद लिया लेकिन उन्हें 2 सीजन में आरसीबी के साथ खेलते हुए ज्यादा मौके नहीं मिले.
  • 2021 में वे आरआर का हिस्सा बने. 2022 में उन्हें सीएसके ने खरीदा और इस खिलाड़ी की किस्मत ही बदल गई. एमएस धोनी ने दुबे की क्षमता को पहचाना और उन्हें भरपूर मौके दिए.
  • इसका फायदा दुबे ने उठाया और अपनी धुआंधार और विस्फोटक पारियों से सबका दिल जीत लिया. 2022 में 11 मैचों में 289, 2023 में 16 मैचों में 418 और 2024 में अबतक खेले 10 मैचों में वे 350 रन बना चुके हैं.
  • सीएसके के लिए खेलते हुए अबतक 37 मैचों में ये बल्लेबाज 77 छक्के लगा चुका है. उनकी इसी क्षमता को देखते हुए उन्हें अगला युवराज सिंह भी माना जा रहा है.
  • इसी विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में जगह दिलवाई है. दुबे टीम इंडिया के लिए 2019 में डेब्यू कर चुके हैं.
  • अब तक 21 मैचों की 14 पारियों में 145 की उपर की स्ट्राइक रेट के साथ वे 276 रन बना चुके हैं और 8 विकेट झटक चुके हैं. विश्व कप 2024 में शिवम दुबे के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 1 रन से मिली जीत पर काव्या मारन के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, स्टेडियम में ही काटा बवाल, SRH ने ऐसे मनाया जश्न 

team india csk indian cricket team Shivam Dube T20 World Cup 2024 IPL 2024