IPL 2022: खराब सीजन के बाद रविंद्र जडेजा से सारे नाते तोड़ देगी CSK? टीम के CEO ने दिया बड़ा अपडेट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
CSK To Part Ways With Ravindra Jadeja After Poor Season? Franchise CEO Delivers Big Update

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर लगातार आ रही खबरों ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. उन्हें लेकर एक के बाद एक कई बड़ी अपडेट्स सामने आ रही हैं. पसली में लगी चोट की वजह से जड्डू आईपीएल 2022 के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं. बुद्धवार को खुद सीएसके ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए ये जानकारी दी है. इस सीजन से बाहर होने के साथ ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चेन्नई ने घर के लिए रवाना कर दिया है और इसके बाद कुछ बड़े दावे किए जा रहे हैं. जिस पर टीम के सीईओ ने भी बड़ा अपडेट दिया है.

आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद जड्डू को लेकर गर्म हुआ अटकलों का बाजार

CSK's Ravindra Jadeja ruled out of IPL 2022

दरअसल आईपीएल 2022 के बाकी बचे मैचों से बाहर होने से पहले सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें सामने आ रही थीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और फ्रेंचाइजी के बीच अनबन अनबन चल रही है. वहीं जड्डू के कुछ चाहने वालों की ओर से इस बात का भी दावा किया गया था कि सीएसके के इंस्टाग्राम हैंडल को उन्होंने अनफॉलो कर दिया था. जिसके बाद इस तरह की अफवाहें आग की तरह फैलने लगी हैं.

इस तरह की खबरें उस वक्त चर्चाओं में आईं जब रविंद्र जडेजा से कप्तानी छीनकर एक बार फिर एमएस धोनी को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. जड्डू के मेजबानी के तौर पर लगातार निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान से हटाने का फैसला किया था. क्योंकि ये सीजन उनके लिए किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा. हालांकि आईपीएल 2022 के आगाज से पहले सीएसके ने उन पर भरोसा जताया था. लेकिन, उस भरोसे को जीतने में जड्डू नाकामयाब रहे.

कप्तानी के तौर बेनाम नजर आए जड्डू

Ravindra Jadeja

कप्तानी का बोझ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के प्रदर्शन पर भी दिखा. गेंद और बल्ले से लगातार आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में जड्डू संघर्ष करते हुए नजर आए. मैदान पर भी जडेजा से ज्यादा माही की मौजूदगी देखी गई. कप्तान होने के बावजूद रविंद्र जडेजा ना के बराबर नजर आ रहे थे. इसलिए सीएसके फ्रेंचाइजी ने बीच सीजन में एक बार फिर से धोनी को कप्तान की जिम्मेदारी सौंप दी.

दरार की अफवाहों पर सीएसके के सीईओ का करारा जवाब

kasi viswanathan on jadeja

हालांकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की कप्तानी जाने के बाद इस पर अलग-अलग वजह सामने आई. जब दिल्ली कैपिटल के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें रेस्ट दिया गया तो इस तरह की भी अटकलें सामने आईं कि उनके और फ्रेंचाइजी के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. हालांकि अब इन सभी अफवाहों पर सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी चुप्पी तोड़ी है. सीईओ काशी विश्वनाथन ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए जड्डू के साथ अनबन की खबरों को नकार दिया है. इस बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा,

"उनकी पसली में चोट लगी है. डाॅक्टरों की यह सलाह यह है कि ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए. इसलिए हमने फैसला किया है कि उन्हें आईपीएल 2022 (यानी मौजूदा सीजन) छोड़ देना चाहिए."

काशी विश्वनाथन के इस बयान से एक बात स्पष्ट हो गई है कि वो जड्डू की हेल्थ से खिलवाड़ नहीं करना चाहते हैं. इसलिए पूरे मैनेजमेंट ने उन्हें ब्रेक देने का फैसला किया है.

chennai super kings ravindra jadeja IPL 2022 kasi viswanathan