CSK और जडेजा के बीच मनमुटाव वाली खबर पर चेन्नई के अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी, बताई इसके पीछे की पूरी सच्चाई

author-image
Shilpi Sharma
New Update
csk official says all is well amid rift rumours with ravindra jadeja

Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल के 2021 और 2022 के सीजन के साथ सीएसके से जुड़ी सभी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी है. इस समय आप जड्डू को सोशल मीडिया हैंडल पर देखेंगे तो सिर्फ एक या दो पोस्ट ही देखने को मिलेगी.

अब उनके इंस्टा से हटे इन पोस्ट को देखकर एक बार फिर मसला गरम हो गया है और ऐसे खबरें आने लगी हैं कि जडेजा (Ravindra Jadeja) और फ्रेंचाइजी के बीच मनमुटाव कम नहीं हुआ है. लेकिन, इस मामले को बढ़ते देख चेन्नई के एक अधिकारी ने इस पर बयान जारी कुछ तस्वीरें साफ की हैं.

Ravindra Jadeja और CSK के बीच मनमुटाव की खबरों पर अधिकारी ने तोड़ी चुप्पी

 Ravindra Jadeja Update news

चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने एएनआई से इस बारे में बात करते हुए रवींद्र जडेजा और फ्रेंचाइजी के बीच जारी तथाकथित विवाद पर कहा,

"देखिए, ये उनका निजी फैसला (सीएसके से जुड़ी सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट करना) है. हम अपनी तरफ से इस तरह की कोई भी घटना की जानकारी नहीं रखते हैं सब ठीक है. कुछ भी गलत नहीं है."

हालांकि सबकुछ में कितना ठीक है ये तो खैर नहीं पता लेकिन, एमएस धोनी को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस साल जन्मदिन की भी बधाई नहीं दी है. जबकि हर साल वो माही को बर्थडे विश करते हैं. अब धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं देना और फिर सीएसके की सारी पोस्ट डिलीट करना अलग ही मामलों की तरफ संकेत कर रहा है. जिसे लेकर हर किसी की ओर से अलग-अलग तरह लके कयास लगाए जा रहे हैं.

धोनी और जडेजा के बीच भी मनमुटाव को लेकर जताई गई संभावना

Ravindra Jadeja and MS Dhoni

अब रवींद्र जडेजा और सीएसके को लेकर फैंस ऐसे दावे कर रहे हैं कि इनके बीच कुछ तनाव चल रहा है और धोनी से भी जड्डू की अनबन को लेकर फैंस अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं. आपको बता दें कि इसी साल आईपीएल से पहले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी जड्डू को हैंडओवर की थी. लेकिन, 8 मैचों में में मिली हार के बाद जड्डू ने माही को कप्तानी सौंप दी थी.

इस मामले के बाद ऐसा बयान जारी किया गया था कि जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं इसलिए उन्होंने मेजबानी छोड़ दी है. फिलहाल सर जडेजा और सीएसके के बीच तकरार को लेकर आ रही खबरों पर अभी तक ऑलराउंडर क्रिकेटर की ओर से किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.

आईपीएल में हुए मामले पर बयान देने से बचते नजर आए थे जड्डू

Rift between CSK and Ravindra jadeja

हालांकि IPL 2022 में लगी चोट से उबरने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट मैच में वापसी की है. इस टेस्ट में उन्होंने अपने बल्लेबाजी का शानदार मुजायरा पेश करते हुए शतक जड़ा था. वहीं आईपीएल में हुए विवाद को लेकर जडेजा से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा,

"जो हो गया, वो हो गया. आईपीएल मेरे दिमाग में नहीं था. जब भी आप भारत के लिए खेल रहे हों, तो आपका पूरा ध्यान भारतीय टीम पर होना चाहिए. मेरे लिए भी ऐसा ही था. भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने से बेहतर कोई संतुष्टि नहीं है."

ravindra jadeja