आशीष नेहरा ने बताया अगले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई की टीम में क्या करना चाहिए बदलाव

Published - 30 Oct 2020, 10:08 AM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग-2020 के इस सीजन में सीएसके का सफ़र ठीक नहीं रहा. इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली वह पहली टीम है. आईपीएल की इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि सीएसके की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई न की हो. सीएसके की टीम के खराब प्रदर्शन पर लोगों द्वारा टीम के लिए खिलाड़ियों की उम्र को लेकर बात की जा रही है. ऐसे में पूर्व भारतीय और सीएसके खिलाड़ी आशीष नेहरा ने ये बात कही.

टीम में मौजूद है उम्रदराज खिलाड़ी

पूर्व भारतीय और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के तेज़ गेंदबाज के रूप में पहचाने जाने वाले आशीष नेहरा ने काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. लेकिन इस बीच उन्होंने खिलाड़ियों की उम्र पर उठने वाले सवाल पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर इस मुद्दे पर कहा कि

"हमने आईपीएल में देखा है, लोग चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की उम्र को लेकर बातचीत कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि टीम के खिलाड़ी 30-35 के हैं जो गलत है. हमने पहले भी देखा है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम क्या करने में सक्षम हैं. यह सिर्फ एक सीजन है और मुझे उम्मीद है कि हम अगले सीजन में फिर से पुरानी सीएसके टीम को देखेंगे."

एमएस धोनी के लिए आशीष नेहरा ने कही ये बात

MS Dhoni surprise? Ask Ashish Nehra - Telegraph India

उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

"महेंद्र सिंह धोनी को पता है कि इस बुरे वक्त को अपने पक्ष में कैसे करना है. हम ऐसे व्यक्ति के बारे में बात कर रहे हैं जो मानसिक रूप से मजबूत है. मुझे नहीं लगता है कि यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है. जब आप क्वालीफाई नहीं करते हैं तो दुःख होता है लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम फिर से महेंद्र सिंह धोनी और उसी पुराने सीएसके को देखेंगे."

मैंने 39 की उम्र तक खेला है खेल

My injury-prone reputation unfair, says CSK's Ashish Nehra

उन्होंने कहा कि

"मुझे ऐसा नहीं लगता अगले साल होने वाले आईपीएल के दौरान टीम में कोई बड़ा फेरबदल होगा. 30-35 ज्यादा उम्र नहीं हैं, मैंने 39 साल की उम्र तक आईपीएल खेला था. और अगर एक तेज़ गेंदबाज के रूप में, मैं 39 साल की उम्र तक खेल सकता हूँ. तो वह भी अधिक समय तक खेल सकते हैं. हो सकता है कि शेन वाटसन न नजर आएं लेकिन हमें अब भी अगले साल उनकी मौजदूगी की उम्मीद है. इसके अलावा, मुझे नहीं लगता कि वे इसे बहुत अधिक फेरबदल करेंगे."

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2020 आशीष नेहरा