आईपीएल की शुरूआत अगले साल 2023 में मार्च के महीने में होने वाली है। इस रोमांचक पर्व से पहले खिलाड़ियों की नीलामी की सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। सीएसके ने इस साल कई युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। इसी बीच हरियाणा की तरफ से खेलते हुए सीएसके (CSK) से इस साल जुड़े 18 वर्षीय खिलाड़ी ने ओडिशा के खिलाफ रणजी मुकाबले में कोहराम मचा कर रख दिया है।
निशांत सिंधु ने रणजी में मचाया धमाल
सीएसके (CSK) ने इस अंडर-19 कप्तान यश ढुल की कप्तानी में विजयी खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे निशांत सिंधु को 20 लाख के बेस प्राइज से तीन गुना कीमत 60 लाख रूपये में खरीदा है। वहीं आईपीएल की शुरूआत से पहले ही अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सीएसके की टीम मैनेजमेंट के लिए एक खुशखबरी दे दी है।
उन्होंने हरियाणा की तरफ से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में तबाही मचा कर रख दी। मुकाबले के पहले दिन ही सिंधु ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने मैदान का एक भी ऐसा कोना नहीं छोड़ा जहां गेंदबाजो की खबर नहीं ली हो। ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए निशांत ने 209 गेंदो का सामना करते हुए 142 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़े।
हरियाणा ने बनाए पहले दिन 306 रन
हरियाणा और ओडिशा के बीच रणजी ट्रॉफी में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ओड़िशा टीम के कप्तान सुभ्रांशु सेनापति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि ज्यादा असरदार साबित नही हुआ। हालांकि, शुरूआती सेशन में ओड़िशा टीम के गेंदबाजो ने मुकाबले में पकड़ बना कर रखी।
महज 91 के स्कोर पर हरियाणा के 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन में लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा और निशांत सिंधु के बीच 155 रनों की शानदार साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर ना केवल पारी को आगे बढ़ाया बल्कि रोहित ने अर्धशतकीय और सिंधु ने शतकीय पारी खेली। हरियाणा ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान 306 रन बना लिए।