USA के इस खिलाड़ी के लिए आपस में भिड़ेगी CSK-MI-RCB, IPL 2025 में लगा सकती है 30 करोड़ तक की बोली
USA के इस खिलाड़ी के लिए आपस में भिड़ेगी CSK-MI-RCB, IPL 2025 में लगा सकती है 30 करोड़ तक की बोली

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन होना है. जिस पर विश्व भर के प्लेयर्स की नजर रहने वाली है. प्लेयर्स की नीलामी साल के अंत में हो सकती है. जहां फ्रेंचाइजियां अपने पसंदीदा खिलड़ियों पर पैसों की बरसात कर सकती है. वहीं इन दिनों वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है. सह मेजबान अमेरिका (USA) के पाकिस्तान हराकर काफी प्रभावित किया.

इस दौरान कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर सुर्खियों का विषय बने. उन प्लेयर्स पर आईपीएल फ्रेंचाइजी की भी नजर होगी. हम USA के एक ऐसे प्लेयर के बारे में बता रहे हैं जिसे खरीदने के लिए आईपीएल टीमें IPL 2025 की नीलामी भारी कीमत चुका सकती है.

USA के इस खिलाड़ी ने IPL 2025 से पहले खींचा ध्यान

  • अमेरिका (USA) की टीम लीग स्टेज में पाकिस्तान हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करने में  अहम भूमिका निभाई.
  • लेकिनस सुपर-8 में पहुंचने के बाद यूएसए सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई नहीं कर सकी.
  • लेकिन, पहली बार टी20 विश्व कप 2024 हिस्सा ले रही अमेरिका के प्लेयर्स ने दमदारी से क्रिकेट खेला.
  • इस दौरान सबका ध्यान भारतीय मूल के बाएं हाथे के तेज गेंदबाज सौरव नेत्रवल्कर ने खींचा.
  • उनकी गेंदबाजी की तारीफ में दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम से लेकर इरफान पठान जमकर कसीदें पढ़े.
  • अब उन्हें IPL 2025 में शामिल किए जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया है.

Saurabh Netravalkar पर फ्रेंचाइजी लगा सकती है बड़ी बोली

  •  टी20 विश्व कप 2024 में अगर किसी खिलाड़ी सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी तो वह भारतीय मूल के लेफ्टी पेसर सौरव नेत्रवल्कर (Saurabh Netravalkar) है.
  • उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया. इन दोनों प्लेयर्स को आउट करना हर किसी गेंदबाज का सपना होता है.
  • विश्व कप में अपना जलवा दिखाने वाले सौरव को IPL 2025 में शामिल करने की आवाजें उठ रही है. जहां फैंस को एक बार फिर उनकी गेंदबाजी का जलवा देखने को मिल सकता है.
  • ऐसे में इस टैलेंटेड प्लेयर्स को खरीदने के लिए CSK-MI-RCB की टीमें नीलामी में करोड़ो रूपये पानी की तरह बहा सकती है.
  • सौरव नेत्रवल्कर की ताकत है कि वह लगातार सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं. बल्लेबाज रन बनाने का बिल्कुल भी रूम नहीं देते.
  • यही वजह रहीं कि वह टी20 विश्व कप में काफी किफायती साबित हुए

सौरव नेत्रवल्कर का कुछ ऐसा रहा है करियर

  •  सौरभ नेत्रवल्कर की कहानी काफी रोचक है. बता दें कि सौरव घरेलू क्रिकेट में सूर्या के साथ खेल चुके हैं. यादव उनके बहुत अच्छे मित्र भी है.
  •  नेत्रवल्कर ने भारत के लिए घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. उन्हें साल 2010 में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला.
  • जहां उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. इसके बाद सौरव साल 2015 में अमेरिका के चले गए. जहां उन्होंने साल 2029 में USA के लिए इंटरनेशनल मैच खेला.
  • सौरव ने USA के लिए 48 वनडे खेले हैं. जिसमें 73 विकेट लिए हैं. इस दौरान बार 5 विकेट भी लिए. जबकि 33 टी20 मैचों का प्रतिनिधित्व किया.
  • इस दौरान नेत्रवल्कर 33 विकेट चटकाने में सफल रहे. उनका इकॉनॉमी 6.68 का रहा है जो टी20 फॉर्मेट में काफी मायने रखता है.

यह भी पढ़े: श्रीलंका दौरे का शेड्यूल आते ही 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, संजू बने कप्तान, तो गंभीर को मिली हेड कोच की कमान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...