MS Dhoni: एमएस धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल में सक्रिय हैं। लेकिन उनके आईपीएल में आगे खेलने की उम्मीद बहुत कम है। ज्यादा से ज्यादा वह आईपीएल में एक और सीजन खेल सकते हैं। फिर उसके बाद वह आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं।
अगर ऐसा होता है तो सीएसके को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश होगी,जिसकी कमी चेन्नई का खेमा इस साल के मेगा ऑक्शन से पूरी करना चाहेगा। ऐसे में चेन्नई की नजर एक ऐसे विकेटकीपर खिलाड़ी पर है, जिसे शामिल करने के लिए वह मोटी रकम खर्च कर सकती है। कौन है यह बल्लेबाज? चलिए जेनेट
MS Dhoni का रिप्लेसमेंट पाने के लिए करोड़ों होंगे खर्च
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस अपने आईपीएल 2025 में ईशान किशन को रिटेन नहीं करेगी। उनकी जगह टीम दूसरे खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी, जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। ऐसे में किशन का ऑक्शन होना तय लग रहा है। नीलामी में आने के बाद मुंबई किशन को RTM के जरिए खरीद सकती है। लेकिन नीलामी में किशन के आने से CSK के एमएस धोनी(MS Dhoni) के रिप्लेसमेंट की कमी पूरी हो सकती है।
ईशान किशन पर बरसेगा पैसा
अगर चेन्नई आईपीएल 2024 में ईशान किशन पर दांव लगाती है। तो वह एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ-साथ टीम में अन्य कमियों को भी पूरा कर सकते हैं, जैसे आईपीएल 2023 में चेन्नई को ओपनर बल्लेबाज की कमी खल रही थी। किशन इस समस्या को हल कर सकते हैं। ऐसे में अगर चेन्नई मेगा नीलामी में किशन पर मोटी रकम की बोली लगाती है, तो यह बहुत ज्यादा चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
ईशान किशन का आईपीएल करियर
ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2016 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 105 आईपीएल मैच खेले हैं,जिसमें उन्होंने 28 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 2,644 रन बनाए हैं। उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 255 चौके और 119 छक्के भी लगाए हैं।
ये भी पढ़िए :IPL 2025 ऑक्शन में 15 करोड़ की रकम ले सकता है ये भारतीय गेंदबाज, यॉर्कर के मामले में है बुमराह का भी गुरु