IPL 2025 में इस बूढ़े खिलाड़ी पर करोड़ों लुटा देगी CSK, एमएस धोनी के साबित होता है लकी चार्म

author-image
Nishant Kumar
New Update
CSK , Piyush Chawla , IPL 2025, IPL 2025 mega auction

CSK: IPL 2025 से पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑप्शन होगा। मेगा ऑप्शन में सभी टीमों का बदलना तय है। ऐसे में पांच बार की चैंपियन MS धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में भी बदलाव होगा। टीमें मेगा ऑप्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर दाव खेलेंगी। लेकिन अगर ऑप्शन में आया तो चेन्नई इस एक खिलाड़ी पर जरूर दांव लगाएगी। उसे अपने साथ शामिल करने के लिए चेन्नई खूब पैसा लुटा सकती है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

CSK इस सीनियर खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती

  • मालूम हो कि BCCI ने अभी मेगा ऑक्शन के नियमों की घोषणा नहीं की है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि ऑक्शन में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या चार होगी और दो RTM का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी।
  • मुंबई इंडियंस पीयूष चावला को रिलीज कर सकती है क्योंकि वह उनके टॉप प्रायॉरिटी वाले खिलाड़ियों में नहीं हैं, जिन्हें वे रिटेन करेंगे।
  • यानी पीयूष का मेगा ऑप्शन में शामिल होना लगभग तय है। अगर पीयूष मेगा ऑप्शन में आते हैं तो चेन्नई उन पर दाव खेल सकती है

चेन्नई में पीयूष चावला को शामिल किया जा सकता

  • चेन्नई पीयूष चावला को इसलिए शामिल कर सकती है क्योंकि सीएसके का होम ग्राउंड चेपक स्पिन गेंदबाजों के लिए मुफीद है।
  • यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा फायदा होता है। इसके अलावा चेन्नई पीयूष को इसलिए भी शामिल कर सकती है क्योंकि वह उनके लिए लकी चार्म रहे हैं।
  • जानकारी के लिए बता दें कि पीयूष 2020 की चेन्नई की विजेता टीम के सदस्य रहे हैं।

सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं पीयूष चावला

  • पीयूष चावला ने इस लीग में अब तक 192 मैच खेले हैं और इन मैचों की 189 पारियों में 192 विकेट लिए हैं।
  • आईपीएल में पीयूष का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट रहा है और उन्होंने दो बार चार विकेट भी लिए हैं। उन्होंने इन मैचों में 5040 गेंदें फेंकी हैं और 3802 रन दिए हैं।
  • उनका इकॉनमी रेट 7.95 रहा है जबकि औसत 27.09 रहा है। वे 2008 से लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं और वे इस टूर्नामेंट के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं।

ये भी पढ़ें: DPL 2024 में इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर तोडा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

csk piyush chawla IPL 2025 IPL 2025 Mega auction