IPL 2024 से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा सीएसके का साथ! अब इन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर रही चेन्नई

Published - 15 Aug 2023, 03:51 AM

csk may release these players including ruturaj gaikwad before ipl 2024

Ruturaj Gaikwad: चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL 2023 का खिताब जीता था. चेन्नई का ये 5 वां IPL खिताब था और अब मुंबई इंडियंस के साथ सीएसके भी 5 बार IPL जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. चेन्नई की इस सफलता में 26 साल के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बड़ी भूमिका निभाई थी. इस बल्लेबाज ने 16 मैचों की 15 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 4 अर्धशतक लगाते हुए 590 रन बनाए थे. IPL का अगला सीजन शुरु होने में अभी काफी समय शेष लेकिन इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

रिलीज हो सकते हैं ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

खबरों के मुताबिक अगले सीजन से पहले होने वाली मिनी निलामी के समय ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का साथ छोड़ सकते हैं. दरअसल, इस बल्लेबाज ने साल दर साल अपने प्रदर्शन में सुधार किया है लेकिन उन्हें इसके बदले पैसे कम मिलते हैं यही वजह है कि वे सीएसके का साथ छोड़ सकते हैं. बता दें कि मौजूदा समय में सीएसके इस खिलाड़ी को 6 करोड़ देती है लेकिन अगर ये निलामी में गए तो इनकी कीमत 10 करोड़ से उपर जा सकती है.

नीलामी में हो सकती हैं ये दो बड़ी चीजें

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अगर निलामी में जाते हैं तो दो चीजें उनके साथ हो सकती हैं. पहला ये कि सीएसके खुद ही उनपर ज्यादा बोली लगाकर उन्हें टीम से जोड़ ले. दूसरा ये भी हो सकता है कि कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स जैसी टीमें उनपर 10 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ सकती हैं. बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL करियर में 52 मैचों की 51 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 1 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 1,797 रन बनाए हैं.

ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं रिलीज

Ben Stokes
Ben Stokes

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स मोइन अली, बेन स्टोक्स, महेश तीक्षणा, आकाश सिंह और काइल जेमिन्सन जैसे खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है. बेन स्टोक्स IPL 2023 के महंगे खिलाड़ियों में से एक थे लेकिन वे पूरे सीजन अनफिट रहे इस वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स उन्हें रिलीज कर सकती है. मोईन अली की उम्र तथा बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उनके रिलीज होने का कारण बनेगा.

ये भी पढ़ें- वनडे में इस टीम ने बनाया दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, 41 रन पर गिरे 10 विकेट, मैच का हाल देख दंग रह गए दर्शक

Tagged:

Ruturaj Gaikwad ben stokes csk ipl chennai super kings IPL 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.