काव्या मारन को 13 करोड़ का चूना लगाने वाले खिलाड़ी की CSK में होगी एंट्री, अंबाती रायडू को करेगा रिप्लेस

author-image
Pankaj Kumar
New Update
काव्या मारन को 13 करोड़ का चूना लगाने वाले खिलाड़ी की CSK में होगी एंट्री, अंबाती रायडू को करेगा रिप्लेस

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के लिए 19 दिसंबर 2023 का दिन काफी अहम है. इस दिन दुबई में IPL  2024 के लिए नीलामी होनी है. तमाम भारतीय क्रिकेटर्स के साथ ही विदेशी क्रिकेटर्स ने भी नीलामी के लिए अपना नाम ड्रॉफ्ट करवाया है. खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद सभी टीमों की पर्स वैल्यू अच्छी हो गई है इसलिए नीलामी में बड़े खिलाड़ियों के लिए बड़ी बोली देखने को मिल सकती है. नीलामी में इस बार सीएसके (CSK) पर नजर रहेगी.

इस खिलाड़ी को टागरेट कर सकती है CSK

Harry Brook Harry Brook

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए होने वाली नीलामी में पिछले बार की चैंपियन सीएसके (CSK) हैरी ब्रुक (Harry Brook) को टारगेट कर सकती है. इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सीएसके अपने बैटिंग क्रम को मजबूत करना चाहेगी. हैरी ब्रुक की खासियत ये है कि वे किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और परिस्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी कर सकते हैं. ब्रुक सिर्फ 24 साल के हैं. अगर सीएसके उन्हें अपने साथ जोड़ती है तो वे लंबे समय तक टीम के लिए खेल सकते हैं.

अंबाती रायडू को करेंगे रिप्लेस

Harry Brook Harry Brook

सीएसके (CSK) हैरी ब्रुक (Harry Brook) को अंबाती रायडू के रिप्लेसमेंट के रुप में जोड़ सकती है. मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज और सीएसके को 2 बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायडू ने IPL 2023 में सीएसके को चैंपियन बनाने के बाद IPL से संन्यास ले लिया था. रायडू के संन्यास के बाद खाली हुई जगह हैरी ब्रुक पूरी क्षमता के साथ भर सकते हैं.

पिछले साल लगाया था चूना

Kaviya Maran Kaviya Maran

हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने IPL 2023 में डेब्यू किया था. दाए हांथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज पर हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन (Kaviya Maran) ने 13 करोड़ की बड़ी रकम खर्च की थी लेकिन ब्रुक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वे 11 मैचों में 21.11 की औसत से सिर्फ 190 रन बना सके थे इसलिए IPL 2024 से पहले हैदराबाद ने रिलीज कर दिया. लेकिन सीएसके (CSK) के कप्तान धोनी के किस खिलाड़ी से कैसे उसका बेहतर प्रदर्शन करवाना है ये पता है. इसलिए नीलामी में वे निश्चित रुप से ब्रुक को टारगेट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- प्रदर्शन से नहीं बल्कि सांठ-गांठ से टीम इंडिया में कुंडली मारकर बैठा है ये खिलाड़ी, हर मैच में 10 की इकोनॉमी से लुटा रहा है रन

ये भी पढ़ें- अगर अफ्रीका टी20 सीरीज में बोल गया इस खिलाड़ी का बल्ला, तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हो जाएगी कोहली की छुट्टी

MS Dhoni csk SRH Kaviya Maran Harry Brook IPL 2024