CSK: इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स दो सफलतम टीमें हैं. दोनों टीमों ने 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. मुंबई इंडियंस फिलहाल रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या विवाद को सुलझाने में व्यस्त है लेकिन मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने फिर से खिताब अपने नाम करने के लिए कड़ी तैयारी शुरु कर दी है. टीम ने अगले सीजन (IPL 2024) की शुरुआत से पहले एक खास शख्स को जोड़ा है जिससे टीम की लोकप्रियता और बढ़ सकती है.
CSK की नई ब्रांड एंबेसडर
वैसे तो सीएसके (CSK) के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) खुद हैं लेकिन इसके बावजूद टीम ने लोकप्रिय अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को अपना नया ब्रैंड एंबेसडर बनाया है. कैटरीना का नाम देश की बड़ी और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार है. उनके जुड़ने से सीएसके की लोकप्रियता पहले से कई गुणा बढ़ सकती है. कैफ के सीएसके का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद ये बात एक बार फिर से साबित हो गई है कि क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री का नाता बेहद गहरा और मजबूत है.
पहले भी IPL से जुड़ी रही है
कैटरीन कैफ (Katrina Kaif) पहली बार IPL में किसी टीम से नहीं जुड़ी हैं. सीएसके (CSK) का ब्रांड एंबेसडर बनने से पहले कैटरीना लीग के शुरुआती चरण में आरसीबी का चेहरा रह चुकी हैं और टीम के प्रमोशनल इवेंट में भी नजर आ चुकी हैं. तब कैफ को टीम के मालिक विजय माल्या और उनके बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ अक्सर स्टेडियम में बैंगलोर को चियर करते हुए देखा जाता था. कैफ ने एक इंटरव्यू में राहुल द्रविड़ को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था.
क्या धोनी खेलेंगे अपना आखिरी सीजन?
सीएसके (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) 42 साल के हो चुके हैं. कई साल से हर सीजन के शुरुआत में ये उम्मीद की जाती है कि सीजन की समाप्ती के बाद वे लीग को अलविदा कह देंगे लेकिन धोनी हर साल संन्यास को टाल जाते हैं. देखना होगा कि IPL 2024 उनका आखिरी सीजन होगा या वे IPL 2025 में भी दिखेंगे. वैसे हाल ही में इरफान पठान ने धोनी की फिटनेस पर बयान देते हुए कहा था कि वे अगले कुछ साल और IPL खेल सकते हैं.
ये भी पढे़ं- IPL 2024 से पहले बड़ा उलटफेर, इस सीनियर खिलाड़ी ने सेटिंग से अपने भाई की कराई टीम में एंट्री
ये भी पढ़ें- BCCI का फरमान, ईशान किशन समेत इन 5 खिलाड़ियों के IPL खेलने पर लगेगा बैन! रखी गई ये बड़ी शर्त