CSKvsMI, MATCH REPORT: मुंबई के खिलाफ 10 विकेट से मिली हार के बाद चेन्नई की उम्मीद हुई खत्म

Published - 23 Oct 2020, 04:56 PM

खिलाड़ी

शारजाह के मैदान पर आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने नजर आई. जहाँ पर कार्यवाहक कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे मुंबई के गेंदबाजो ने सही साबित किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली पारी में 114 रन बनाये. मुंबई इंडियंस की टीम को मैच में जिसके बाद 10 विकेट से जीत मिली.

चेन्नई ने बनाया बहुत छोटा स्कोर

आईपीएल 2020 में आज चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सामने मुंबई इंडियंस की टीम नजर आ रही है. जहाँ पर मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे मुंबई के गेंदबाजो ने सही साबित किया. चेन्नई के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र 16 रन बनाये.

वहीँ सैम कुरेन ने भी 52 रनों की पारी खेली. सैम ने अपनी टीम की इज्जत भी बचा ली. मात्र 4 ही खिलाड़ी दहाई का आकड़ा पार करने में सफल नहीं रहे. जिसके कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली पारी के खत्म होने पर 114 रन बनाये. मुंबई के गेंदबाजो ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है.

मुंबई ने दर्ज की एक और जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के लिए युवा ईशान किशन ने आक्रामक शुरुआत की. उन्होंने शानदार 68 रनों की अहम पारी खेली. वहीँ उनके साथी क्विंटन डी कॉक ने भी 46 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने ही मैच को खत्म कर दिया.

जिसके कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मैच में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ये एक और शर्मनाक हार चेन्नई की टीम को मिली है. वहीँ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ के और ज्यादा करीब पहुँच गयी है. वहीँ चेन्नई की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गयी.

कल खेला जायेंगे दो बड़े मुकाबले

बात अगर कल के मैच की करें तो फिर शनिवार होने के कारण दो मैच खेले जायेंगे. जब कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होंगी. कोलकाता के लिए मैच बहुत अहम होगा. वहीँ शाम के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने नजर आएगी. जहाँ पर प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए टीमें मैदान पर उतरेगी.

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020