CSK: एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने पिछले आईपीएल सीजन 2023 का खिताब जीता था. इस खिताब को जीतने के बाद वह आईपीएल इतिहास में मुंबई के बराबर पांच बार की चैंपियन टीम बन गई थी. इस साल भी टीम छठी बार जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम की जीत की तैयारियां आईपीएल 2024 की नीलामी टेबल से ही शुरू हो जाएंगी. इस दौरान टीम की नजर एक बेहतरीन खिलाड़ी पर रहने वाली है. खास बात ये कि इसी खिलाड़ी ने हाल ही में मैच फिनिशर की भूमिका निभाकर अपनी टीम को मैच जिताया है. आइए आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जिसे सीएसके नीलामी में टारगेट करना चाहेगी.
CSK इस खिलाड़ी पर लगा सकती है दांव
दरअसल, सीएसके(CSK) 31.40 करोड़ रुपये लेकर खिलाड़ियों की मंडी में उतरेगी . इस दौरान टीम की नजर इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक पर रहेगी. आपको बता दें कि ब्रूक ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को मैच जिताया. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्होंने मैच फिनिशर की भूमिका निभाई और उनकी टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया. इस दौरान युवा खिलाड़ी ने 31 गेंदों की दोहरी पारी खेली. उनकी तूफानी पारी की बदौलत ही इंग्लैंड यह मैच जीत सका.
ब्रूक ने खेली तूफानी पारी
आपको बता दें कि हैरी ब्रूक वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. इसमें 4 छक्के और एक चौका शामिल है. युवा खिलाड़ी की इस तेज-तर्रार पारी की खूब तारीफ हो रही है. यहां तक कि टीम के कप्तान ने भी उनकी तारीफ की है. ब्रुक की यह पारी ऐसे समय में आई है जब आईपीएल 2024 की नीलामी नजदीक है, जहां सभी 10 टीमें अपने साथ शामिल करने वाले सभी नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रख रही हैं.
ऐसे में ब्रूक की ये पारी सामने आई है. इस वजह से पूरी संभावना है कि सीएसके (CSK)ब्रूक को भी अपने साथ शामिल कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सीजन में उनके पास मध्यक्रम में कोई बल्लेबाज नहीं है. वही ब्रूक ओपनर से लेकर निचले क्रम तक कहीं भी खेल सकते हैं.
HARRY BROOK IS A SUPERSTAR...!!!!
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 16, 2023
He hits 4, 6, 6, 2, 6 when England needed 21 runs in last over - This is Insane finish by Brook. pic.twitter.com/AhqTFps2vk
आईपीएल में ऐसा रहा है हैरी ब्रूक का प्रदर्शन
इसके चलते आईपीएल 2024 की नीलामी में हैरी ब्रूक सीएसके (CSK) के रडार पर हो सकते हैं. इसके अलावा अगर इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ लीग की शुरुआत की थी. लेकिन आगामी आईपीएल सीजन से पहले SRH ने उन्हें रिलीज कर दिया. आपको बता दें कि उन्होंने 11 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए, जिसमें उनके नाम केवल एक शतक था.
ये भी पढ़ें: 22 साल में पहली बार हरियाणा ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में राजस्थान को रौंदकर बनी चैंपियन