CSK vs KKR: Venkatesh Iyer ने तूफानी पारी से खींचा फैंस का ध्यान, Gill को यूजर्स ने बताया- 'Definition of Luck'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Venkatesh iyer-Shubman Gill IPL Final Match

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला गया IPL 2021 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh iyer) और शुभमन गिल (Subhman Gill) ने एक बार फिर से टीम को एक अच्छी शुरूआत दिलाई. टॉस जीतकर कप्तान इयोन मोर्गन ने पहले फिल्डिंग का फैसला करते हुए अमएस धोनी को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने अच्छी शुरूआत करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर और गिल ने अच्छी शुरूआत दी लेकिन 27 रन से इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का मौका गंवा दिया.

इन दो बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बटोरी चर्चा

Venkatesh iyer-GILL Venkatesh iyer-GILL

टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी केकेआर को भले ही कुछ खास बड़ी सलफलता हासिल नहीं हुई और चेन्नई के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए जमकर रन बटोरे. लेकिन, बल्लेबाजी के दौरान कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने भी टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh iyer) ने मिले जीवनदार का पूरा फायदा उठाया और 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ शानदार अर्धशतकीय (50) पारी खेली. इस दौरान शुभमन गिल ने भी उनका पूरा साथ दिया और भाग्य का 2 बार साथ मिलने पर अच्छी पारी 51 (43) खेली. जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस दोनों की तारीफ में कसीदे भी पढ़ रहे हैं.

वेंकटेश अय्यर और Gill को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/taaraksh/status/1449056833759375361?s=20

https://twitter.com/rishabhkhatik_/status/1449055956633993219?s=20

https://twitter.com/AniketK41881487/status/1449055297293545484?s=20

https://twitter.com/KingofAsgard___/status/1449054779057983490?s=20

https://twitter.com/MartynBiddulph/status/1449054732572676100?s=20

https://twitter.com/rehanatian_11/status/1449058412927467520?s=20

https://twitter.com/KaatileRayav/status/1449055252280381447?s=20

IPL 2021 CSK vs KKR IPL 2021 Final Match Venkatesh iyer