CSK: क्रिकेट साउथ अफ्रीका T20 लीग में आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी एक टीम खरीदी थी जिसका नाम जोबर्ग सुपर किंग्स रखा गया है. लीग के रूल्स के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजियां ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ी साइन कर सकती हैं. जिसमें से एक कैप्ड और एक अनकैप्ड साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी के साथ 3 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. लेकिन सीएसए T20 लीग के शुरू होने से पहले जोबर्ग सुपर किंग्स (Joburg Super Kings) ने अपना लोगो रिलीज किया है.
CSK की फ्रेंचाइजी ने किया लोगो रिवील
क्रिकेट साउथ अफ्रीका T20 लीग की टीम जोबर्ग सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अपने लोगो (CSK LOGO) का खुलासा किया है. हालांकि लोगो बिलकुल उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसा ही है. बस आईपीएल में जहां लोगो में नीले रंग से चेन्नई सुपर किंग्स लिखा होता है, इसमें हरे रंग से "जोबर्ग सुपर किंग्स" लिखा है.
इसके अलावा 19 सितंबर 2022 को सीएसए T20 लीग के ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि सभी 6 फ्रेंचाइजियां 17 खिलाड़ी ही अपने दल में शामिल कर सकते हैं.
Everywhere we go! Say Yellove to the Joburg Super Kings! 🥳💛💚 @faf1307 #WhistlesForJoburg pic.twitter.com/yfResvgehl
— Joburg Super Kings (@JSKSA20) September 1, 2022
फाफ डु प्लेसिस करेंगे जोबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व खिलाड़ी रहे साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस सीएसए T20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. बता दें कि फाफ दक्षिण अफ्रीका टीम के भी पूर्व कप्तान रह चुके हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह आईपीएल 2022 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व करते हुए नज़र आए थे.
तो इसमें कोई दोराय नहीं कि फाफ डु प्लेसिस एक अनुभवी कप्तान हैं और वह जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए एक अच्छे लीडर साबित हो सकते हैं. इनके अलावा जोबर्ग ने 3 विदेशी खिलाड़ी के रूप में मोईन अली, रोमारियो शेफर्ड और महीश तीक्षणा को साइन किया है. वहीं एक अनकैप्ड साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी के रूप में सुपर किंग्स ने गेराल्ड कोएट्जी को खरीदा है.
The logo of Joburg Super Kings in SA T20 league. pic.twitter.com/MbVllmIcjd
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 1, 2022