प्लेऑफ की रेस से CSK का सूपड़ा साफ, नीचे से टॉप-4 टीमों में अभी भी क्वालिफाई के लिए बची हैं सांसे, जानिए कौन मारेगा बाजी

Published - 26 Apr 2025, 07:44 AM

प्लेऑफ की रेस से CSK का हुआ सूपड़ा साफ, नीचे से इन टॉप-4 टीमों में अभी भी क्वालिफाई के लिए बची हैं स...
प्लेऑफ की रेस से CSK का हुआ सूपड़ा साफ, नीचे से इन टॉप-4 टीमों में अभी भी क्वालिफाई के लिए बची हैं सांसे, जानिए कौन मार सकता है बाजी Photograph: ( Google Image )

हर दिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच अपने बढ़ते चर्म पर है. हर मैच के बाद पॉइटंस टेबल की जंग काफी दिलचस्प हो जाती है. प्रत्येक मैच के बाद बदलाव देखने को मिल रहे हैं. वहीं आईपीएल का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मुकाबल में SRH की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. ये हैदराबाद की चेन्नई में चेन्नई के खिलाफ आईपीएल इतिहास में पहली जीत है. वहीं इस हार के बाद CSK की टीम पूरी तरह से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. जबकि टॉप-4 में बने रहने के लिए नीचे से टॉप-4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं अंक तालिका में कौन-सी टीम किस पायदान पर है ?

अंक तालिका में टॉप-4 में बने रहने के लिए जंग जारी

अंक तालिका में टॉप-4 में बने रहने के लिए जंग जारी
अंक तालिका में टॉप-4 में बने रहने के लिए जंग जारी Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 का ताजा अंक तालिका में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है. गुजरात टाइटन्स 8 में 6 जीत के साथ 12 के साथ टॉप पर है. वहीं अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है और 8 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है और उसके खाते में 12 पॉइंट्स हैं. इसी के साथ डीसी की टीम दूसरे पायदान पर विराजमान है. जबकि तीसरे नंबर पर RCB है. वहीं पिछले 4 मैचों में लगातार जीत के बाद चौथे स्थान पर MI आ गई है. इन टीमों के बीच टॉप-4 में बने रहने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

CSK की टीम प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर

टॉप-4 में रहने वाली टीमों के बारे में ऊपर बता दिया है. वहीं अब बात करें कि बची 6 टीमों के बारे में तो क्रम से पांचवें, छठे, सातवें, आठवें, नौवें और 10वें नंबर पर पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स हैं.

इस समय सबसे फिसड्डी टीम आईपीएल की 5 बार की विजेता CSK है. इस टीम का ये सीजन बेहद निराशाजक रहा है. बता दें कि 9 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 2 जीत और 7 मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथी सीएसके की टीम 4 अंकों के साथ 10वें स्थान है. उनकी प्लेऑफ में पहुंचने का पत्ता कट चुका है. अगर चेन्नई बाकी के बचे 5 मैच भी जीत जाती है तभी क्वालिफाई नहीं कर पाएगी. वहीं बाकी की टीमों में अभी भी क्वालिफाई करने के लिए जंग जारी है. इनमें से पंजाब और कोलकाता जैसी टीमें लगातार जीतती हैं तो कुछ चमत्कार कर सकती हैं.

अपडेट IPL 2025 Points Table

अपडेट IPL 2025 Points Table
अपडेट IPL 2025 Points Table

यह भी पढ़े: RCB की राह पर निकल पड़े हैं नीतीश कुमार रेड्डी, SRH को CSK के खिलाफ मैच जितवाने के बाद भरी हुंकार

Tagged:

csk IPL 2025 SRH