धोनी की वजह से हो रहा है CSK को नुकसान, अंबाती रायुडू ने क्यों दे दिया चौंकाने वाला बयान

Published - 28 Mar 2025, 12:09 PM

ambati rayudu ipl dhoni

MS Dhoni: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइजी की फैन फॉलोइंग का कोई मुकाबला नहीं है। सीएसके का मैच चाहे उनके होम ग्राउंड में खेला जाए या फिर किसी अन्य स्टेडियम में थाला के फैंस की तादाद के आगे विरोधी टीम के समर्थक कुछ कम पड़ ही जाते हैं। हालांकि, कई फ्रैंचाइजी इस मामले में भी सीएसके टक्कर देती हैं। लेकिन अब टीम के पुराने साथी रहे अंबाती रायुडू ने धोनी और फ्रैंचाइजी को लेकर कड़वे बोल बोल दिए हैं। उन्होंने कहा है कि धोनी (MS Dhoni) की वजह से सीएसके को नुकसान है। फैन फॉलोइंग को लेकर भी उन्होंने हैरान कर देने वाली बात कही है।

अंबाती रायुडू बोले 'ये CSK फैंस की कड़वी सच्चाई है'

ambati rayudu ipl dhoni (1)

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर रहे अंबाती रायुडू ने चेन्नई फ्रैंचाइजी और धोनी (MS Dhoni) को लेकर हैरान कर देने वाली बात कह दी है। उन्होंने कहा कि चेन्नई के लोग सीएसके के सपोर्टर होने से पहले धोनी के फैंस हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, अंबाती रायुडू ने कहा कि

"चेन्नई के लोग CSK के समर्थक कहलाए जाने से पहले धोनी के सपोर्टर हैं। उन्हें किसी कारण से ही 'थाला' कहा जाता है और CSK के भीतर वो ही बड़े फैसले लेते रहे हैं।"

इसी के साथ ही अंबाती रायुडू ने उदाहरण देते हुए कहा कि मुंबई के खिलाफ मैच में सीएसके फैंस अपने ही खिलाड़ी के आउट होने की खुशी मनाते दिखे थे। उन्होंने कहा कि चेन्नई के फैंस अपने ही बल्लेबाजों के आउट होने पर खुशी मनाते हैं, जिससे वो धोनी (MS Dhoni) को बैटिंग करते हुए देख पाएं। ये भी एक कड़वी सच्चाई है क्योंकि IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी सीएसके के फैंस अपने बल्लेबाज के आउट होने पर खुशी मनाते दिखे थे।

रायुडू बोले नहीं बोलेगा कोई खुलकर, लेकिन सभी खिलाड़ी...

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर कही बातों में अंबाती रायुडू ने इस बात का भी खुलासा किया है कि कई बार खिलाड़ियों को दर्शकों से नेगेटिव रिएक्शन भी मिल जाता है और ये कई सालों से होता आ रहा है। कई खिलाड़ी इस बात को जानते हैं, लेकिन कोई कुछ बोलेगा नहीं। उन्होंने कहा कि

एमएस धोनी के कारण कई खिलाड़ियों ने दर्शकों के नेगेटिव रिएक्शन का सामना किया है और ऐसा कई सालों से होता आ रहा है। कोई यह खुलकर नहीं बोलेगा, लेकिन कई खिलाड़ियों ने इसका नकारात्मक प्रभाव महसूस किया है। हम सब एमएस धोनी को चाहते हैं, उन्हें पसंद करते हैं और उन्हें बैटिंग करते देखना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी तब बुरा महसूस होता है जब लगता है कि दर्शक वाकई में सिर्फ आपके आउट होने का ही इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- CSK vs RCB मैच से पहले बैंगलोर ने चला बड़ा दांव, अचानक 180 विकेट लेने वाले गेंदबाज की कराई टीम में एंट्री!

CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर