चेन्नई सुपर किंग्स कोटे से आए टीम इंडिया में आए 8 क्रिकेटर, 4 हुए फेल, 4 ने मचाया तहलका

author-image
Sonam Gupta
New Update
चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल एक बेहतरीन मंच है, जहां युवा खिलाड़ी अपने टैलेंट का प्रदर्शन करके भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाते हैं। कई बार आपने क्रिकेट के गलियारों से आते हुए चेन्नई कोटा, आरसीबी कोटे जैसे शब्द सुने होंगे। इसका मतलब है कि टीम इंडिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल होते हैं, जिनके लिए क्रिकेट पंडितों का मानना होता है कि वह कप्तान के पसंदीदा होने के चलते स्क्वाड का हिस्सा बनते हैं।

जी हां, जब महेंद्र सिंह धोनी भारत के कप्तान थे, तब जब किसी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी को भारतीय टीम की टिकट मिलती थी, तो सभी ऐसा कहते थे कि खिलाड़ी चेन्नई कोटे से भारतीय टीम में शामिल हुआ।

वैसे, चेन्नई के कप्तान धोनी ने भारतीय टीम को कई बड़े-बडे़ खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। मगर आज इस आर्टिकल में हम आपको चेन्नई के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें सीएसके कोटे से टीम इंडिया में मौका मिला, जिसमें से 4 ने तो किया शानदार प्रदर्शन, तो 4 हुआ पूरी तरह फ्लॉप।

  CSK कोटे से टीम इंडिया में आए 4 खिलाड़ी रहे फ्लॉप

1- सुदीप त्यागी

publive-image

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज और हाल में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले सुदीप त्यागी का आता है। 33 वर्षीय सुदीप त्यागी ने अपने आईपीएल का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते हुए किया था और उनको साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 में साबित करने का मौका मिला था।

हालांकि, सुदीप मिले मौकों नहीं बुना सके और उनका इंटरनेशनल करियर सिर्फ चार एकदिवसीय और एक टी20 आई तक ही सीमित रह गया। चार वनडे में वो तीन विकेट लेने मे सफल रहे, जबकि एकमात्र टी20 में कोई सफलता नहीं मिल सकी।

2-मनप्रीत गोनी

publive-image

इस लिस्ट में दूसरा नाम मनप्रीत गोनी का आता है। आईपीएल में पहले ही सत्र के 16 मैचों में 17 विकेट झटकर गोनी ने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी और 2008 के एशिया कप दो एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिला था। दो वनडे में वो दो ही विकेट ले सके और टीम इंडिया के लिए उनका सफर वहीं समाप्त हो गया। गोनी भारतीय टीम के खेलकर सफलता हासिल नहीं कर सके। मौजूदा समय में उनका रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलता देखा जा सकता है।

3- एस बद्रीनाथ

publive-image

एस बद्रीनाथ भी उन खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छा खेलते हुए टीम इंडिया में जगह बनाई हो। बद्रीनाथ ने आईपीएल में सीएसके लिए खूब रन बनाए, लेकिन भारत के लिए कामयाबी हासिल नहीं कर सके। राष्ट्रीय टीम के लिए उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 63 और सात एकदिवसीय मैचों में मात्र 79 रन बनाए. वहीं एकमात्र टी20 आई में उनके बल्ले से 43 रन देखने को मिले।

4- पवन नेगी

publive-image

दिल्ली के ऑलराउंडर पवन नेगी ने भी भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू चेन्नई सुपर किंग्स CSK के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही किया था। पवन ने चेन्नई को अपने दम पर बल्ले और गेंद से कई मैच जीताए और उनको टीम इंडिया के बड़े भविष्य के रूप में भी देखा जाने लगा, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। पवन को मात्र एक टी-20 आई खेलने का मौका मिला और उसमें वो 5.33 की इकोनॉमी के साथ मात्र एक ही विकेट ले सकें।

चेन्नई सुपर किंग्स के 4 खिलाड़ियों ने मचाया तहलका

1- दीपक चाहर

IPL

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की करें तो उन्होंने भी भारतीय टीम का दरवाजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही खटखटाया था। कहने को दीपक चाहर ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही कम मैच खेले हैं लेकिन टीम के भविष्य के रूप में देखा जाता है।

अभी तक तीन एकदिवसीय मैचों में वो दो और 13 टी-20 आई में 18 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं दीपक चाहर की गेंदबाजी की सबसे खास बात ये हैं कि टी-20 क्रिकेट के शुरुआती छह ओवरों में उनके खिलाफ रन बनाना बेहद ही मुश्किल काम माना जाता है।

2- मुरली विजय

CSK

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने कहने को तो आईपीएल खेलने से पहले ही टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया था, लेकिन वनडे और टी20 टीम में उन्होंने अपनी जगह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से दमदार प्रदर्शन करने के बाद ही बनाई।

विजय ने 2010 के आईपीएल सत्र में जमकर रनों की बारिश की थी और 2010 के टी20 विश्व कप अपने लिमिटेड ओवर का आगाज किया था। भारत के लिए खेले 9 टी-20 आई मैचों में उन्होंने 109.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 169 रन बनाए, जबकि 17 एकदिवसीय में उनके बल्ले से 339 रन देखने को मिले।

3- मोहित शर्मा

csk

मोहित शर्मा के नाम का जिक्र होने के साथ ही 2015 का एकदिवसीय विश्व कप याद आ जाता है। विश्व कप में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाई थी। मोहित भी उन खिलाड़ियों में से एक रहे, जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई और सफलता भी हासिल की।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 26 एकदिवसीय में 31 और आठ टी20 आई में छह विकेट हासिल किए। फिलहाल भले ही मोहित शर्मा भारतीय टीम से बाहर चल रहे हो, लेकिन उन्होंने टीम से खेलते हुए बड़ी सफलता हासिल।

4- रविचंद्रन अश्विन

CSK

जी हां, इस लिस्ट में अंतिम नाम आर अश्विन का आता है। रविचंद्रन अश्विन ने भी एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी और उस दिन के बाद से अभी तक पीछे मुड़कर नहीं देखा।

2010 में अश्विन को लिमिटेड ओवर में डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने इस फॉर्मेट में खूब धूम मचाई। वहीं 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन मौजूदा समय में लाल गेंद के साथ सबसे बड़े मैच जीताऊ खिलाड़ी माने जाते हैं। हाल फिलहाल के समय में तो उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल का खेल दिखाया है।

पवन नेगी चेन्नई सुपर किंग्स दीपक चहर मनप्रीत गोनी सुदीप त्यागी