"CSK मेरा परिवार ही नहीं जिंदगी है", Suresh Raina को चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 में दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, खुद खिलाड़ी ने दिए संकेत∼
भारत में IPL 2023 के आगामी सीजन को लेकर चर्चा जोरो-शोरो पर है. फैंस हर साल की तरह इस साल भी आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मौजूदा सीजन को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 के लिए मंगलवार को रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई, क्योंकि यह रिटेंशन के लिए मंगलवार को आखिरी दिन था. ऐसे में चेन्नई ने भी अपने कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बड़ी खबर सामने आ रही है कि सीएसके पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Sresh Raina) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
Suresh Raina को CSK में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल का धुंरधर कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने एक फ्रेंचाइजी से जुड़कर 5528 रन बनाए हैं. इसके अलावा रैना एक एक फ्रेंचाइंजी के लिए खेलते हुए 5 हजार रन बनाने वाले मात्र एक खिलाड़ी है. उनके नाम आईपीएल में 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल है.
वहीं PL 2023 को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि सुरेश रैना को इस सीजन नें चेन्नई की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर कमेंट किया था. जिसमें लिखा था कि ''कभी नहीं भुलाया जा सकता हैं'. जिस पर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने पटलवार करते हुए लिखा कि ''CSK मेरा परिवार और जिंदगी है''. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रैना भविष्य में बैटिंग कोच या फिर किस भूमिका नजर आ सकते हैं?
Hoping CSK brings Raina into the coaching staff soon. pic.twitter.com/ibqTQ2uLNh
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2022
पिछले साल सितंबर में Suresh Raina ने लिया था संन्यास
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल आईपीएल के 15वें सीजन में अपने धुरंधर खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा और आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार जब रैना अनसोल्ड रहे. जिसके बाद रैना ने सितंबर में आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रैना ने 205 मैचों में 5,528 रन बनाए हैं.पूर्व सीएसके स्टार ने कैश-रिच लीग में 39 अर्धशतक दर्ज किए. पिछले साल उन्हें सीएसके टीम में नहीं चुना गया। वह आईपीएल में कमेंट्री करते हुए देखे गए थे. इसके अलवा रैना खेल जारी रखते हुए रोड़ सेफ्टी सीरीज में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए.