CSK: आईपीएल 2022 में पिछले साल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी खराब रही है. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम काफी फींकी दिखाई दे रही है. चेन्नई का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से 26 मार्च को था. जिसमें 6 विकेट से टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीएसके 200 से अधिक रन बनाकर भी हार गई. इसी के साथ अब चेन्नई (CSK) के फैंस के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. टीम का एक खिलाड़ी हॉस्पिटल में एडमिट है तो दूसरा खिलाड़ी चोट से जूझ रहा है.
CSK के क्रिस जॉर्डन हैं अस्पताल में भर्ती
आपको बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं. लेकिन 26 मार्च को उनके गले में इन्फेक्शन हुआ था. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. यही वजह है कि केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ क्रिस जॉर्डन में एक्शन में नहीं दिखाई दिए.
वहीं उन्हें अभी भी पूरी तरह से फिट होने में 2 से 3 दिन लगेंगे, जिसके चलते वो पंजाब किंग्स के खिलाफ भी नहीं खेल पाएंगे. यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ी चिंता की बात है. लेकिन सीएसके की परेशानी यहीं तक सीमित नहीं रह गई, अब टीम का एक और स्टार खिलाड़ी इंजर्ड हो गया.
एडम मिल्ने भी हुए चोटिल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2022 में एक के बाद एक मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. टीम अब तक दीपक चाहर और क्रिस जॉर्डन की कमी से उबरी भी नहीं थी कि अब टीम के स्टार गेंदबाज़ एडम मिल्ने भी चोटिल हो गए हैं.
जी हां! न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ एडम मिल्ने भी अब चोटिल हो गए हैं. चेन्नई ने उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मौका भी दिया था. जिसमें उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी भी की थी. लेकिन उसी मुकाबले के दौरान मिल्ने इंजर्ड भी हो गए थे. जिसके चलते उनको लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था.
हालांकि इसका खामियाज़ा भी सीएसके को हार के साथ भुगतना पड़ा था. क्योंकि 2 प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों के रूप में लखनऊ के खिलाफ उस मैच में अनुभवहीन तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी खेल रहे थे. पंजाब के खिलाफ चेन्नई मुकेश की जगह केएम आसिफ को मौका दे सकती है.