आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले सीएसके में अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर उथप्पा ने दिया बड़ा बयान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
सीएसके-आईपीएल

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरूआत होने वाली है, और उससे पहले ही सीएसके (CSK) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (wankhede stadium) में अभ्यास के लिए उतर चुकी है. क्योंकि इस सीजन में कम से कम 5 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स को इसी स्टेडियम में खेलने होंगे. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, हर बार स्पिनरों के दम पर खेल में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई के लिए वानखेडे़ स्टेडियम की पिच चुनौतीपूर्ण होगी. लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

लीग से पहले सीएसके में अपनी बल्लेबाजी क्रम को लेकर उथप्पा ने दिया बड़ा बयान

सीएसके

बुद्धवार से शुरू हुए चेन्नई के कैंप से अभी ज्यादातर खिलाड़ी नहीं जुड़ पाए हैं. लेकिन धीरे-धीरे खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के तरफ से शुरू किए गए प्रैक्टिस मैच से जुड़ते जाएंगे. 9 अप्रैल 2021 से इस सीजन की शुरूआत हो रही है. पहला मुकाबला मुंबई और आरसीबी के बाच खेला जाना है.

जबकि सीएसके अपना पहला मैच इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian premier league 2021) की टूर्नामेंट के 14वें सीजन में दिल्ली के खिलाफ वानखेडे़ स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी. ओपनर के तौर पर इस बार चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स से विंडो ट्रेड के जरिए 3 करोड़ में बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robbin uthappa) को जोड़ा था.

सीएसके की तरफ से ओपनिंग करना चाहते हैं रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा-आईपीएल

हाल ही में रॉबिन उथप्पा को विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में केरल की ओर से खेलते हुए देखा गया था. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 75.4 की जबरदस्त औसत के साथ 377 रन निकले थे. इसके बाद अब वो आईपीएल 2021 में चेन्नई की ओर से खेलने के लिए हुंकार भर चुके हैं.

14वें सीजन की शुरूआत से पहले उन्होंने एक बड़ी इच्छा जाहिर की है. दरअसल उथप्पा सीएसके के लिए मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के बजाय ओपनर के तौर पर खेलना चाहते हैं. 35 साल के उथप्पा ने तो यह भी कहा है कि, अब तक इस लीग में वो हर क्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं. लेकिन ज्यादा रन नहीं बना सके. लेकिन इस सीजन में वो ओपनिंग करना चाहते हैं.

सीएसके को देना चाहता हूं अच्छी शुरूआत- उथप्पा

सीएसके

दरअसल इस बारे में एक बेवसाइट से बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा कि, मैं ओपनर के तौर पर चेन्नई को शुरूआत देना चाहूंगा. क्योंकि इस नंबर पर मैं नैचुरल तरीके से खेल पाता हूं, और टीम को शानदार शुरुआत दिलाकर मुकाबला जीतना चाहता हूं.

सीएसके में शामिल होने के बाद उथप्पा ने आगे कहा कि, बीते 5 साल में अब तक मुझसे फ्रेंचाजियों ने कई अलग-अलग क्रम में बल्लेबाजी करवाई है, जिसके चलते मैं अपने खेल प्रदर्शन को दिखाने में कुछ खास साबित नहीं हो पाया हूं. लेकिन अब तक जिन जगहों पर मैनें ओपनिंग की है, वहां मैंने बेहतर परफॉर्मेंस दी है.

आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021