IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत का इंतजार खत्म हो चुका है. 31 मार्च की शाम को लीग का पहला मुकाबला 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और गत विजेता गुजरात टायटंस के बीच (CSK vs GT) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीत दोनों ही टीमें सीजन की शुरुआत जोरदार ढंग से करना चाहेगी. मैच से पहले ही चेन्नई (CSK) को बड़ा गेंदबाज मुकेश चौधरी के तौर पर बड़ा झटका लगा है. इसीलिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कैंप (CSK) में मुकेश चौधरी जैसे ही एक खतरनाक गेंदबाज को शामिल किया है जो विपक्षी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.
CSK ने इस युवा खिलाड़ी को अपने खेमे में किया शामिल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने तेज गेंदबाज आकाश सिंह (Akash Singh) को अपनी टीम में शामिल किया है. आकाश सिंह बेहद खतरनाक तेज गेंदबाज हैं और पूर्व में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. नीलामी में आकाश को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन अब उनकी किस्मत ने करवट ली है और वे उस टीम और कप्तान के साथ खेलने जा रहे हैं जिसके साथ खेलने की ख्वाहिश क्रिकेट खेलने वाला हर युवा खिलाड़ी करता है. चेन्नई ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस पर उन्हें टीम से जोड़ा है.
Charging up our pace cartel with all that young potential! Welcome to the pride, Akash! ⚡🦁#WhistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/vgd4CeKpGN
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2023
0 रन देकर लिए थे 10 विकेट
आकाश सिंह (Akash Singh) का नाम फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर उतना चर्चित तो नहीं है लेकिन घरेलू क्रिकेट में वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं और अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं. क्लब क्रिकेट में आकाश सिंह ने ऐसा प्रदर्शन किया जो शायद ही दुनिया के किसी गेंदबाज ने किया हो. आकाश ने क्लब क्रिकेट में एक मैच के दौरान बिना कोई रन दिए सभी 10 विकेट हासिल किए थे जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी.
U-19 विश्व कप खेल चुके हैं
21 साल के आकाश (Akash Singh) राजस्थान से संबंध रखते हैं और भारत की तरफ से अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं. आकाश ने 2019 में राजस्थान की तरफ से टी 20 में डेब्यू किया था. उन्होंने 9 टी 20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं. 2022-23 सत्र में आकाश ने राजस्थान का साथ छोड़ नागालैंड की तरफ से क्रिकेट खेलना शुरु किया है.
ये भी पढ़ें- “हमारा शेर ही घायल है…”, IPL 2023 से पहले अक्षर पटेल को सताया हार का डर, ऋषभ पंत को लेकर दिये कई बड़े बयान