IPL 2021 के दूसरे चरण के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। बता दें कि इस सीजन में ऐसा करने वाली वह पहली टीम है। बता दें कि इस जीत में कप्तान धोनी के उस रूप को फिर से देखा गया जिसे देखने के लिए सभी प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
वैसे इस टीम के लिए प्लेऑफ़ में जगह बनाना कुछ ज्यादा ही जरूरी था। क्योंकि पिछले IPL सीजन में चेन्नई सिर्फ छह मैच जीतकर लीग चरण से ही बाहर हो गई थी। तब धोनी और उनकी टीम की काफी आलोचना हुई थी। उस समय धोनी ने कहा था कि हम जोरदार वापसी करेंगे और इस सीजन में उनकी टीम ने वैसा कर भी दिखाया।
शीर्षक्रम की फॉर्म की वजह से चेन्नई को हुआ फायदा
IPL 2020 में 7वें स्थान पर रहने वाली चेन्नई ने अपने बुरे प्रदर्शन को भूलकर IPL 2021 में अलग ही नजर आ रह है। बूढ़ों की टीम कही जाने वाली चेन्नई ने पहले चरण में दूसरा स्थान हासिल किया था और फिर दूसरे चरण में असाधारण प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान ना सिर्फ हासिल किया बल्कि प्लेऑफ में भी जगह बना ली।
उनके इस प्रदर्शन की मुख्य कुंजी सलामी बल्लेबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन है। फाफ डु प्लेसिस के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक सभी गेंदबाजों को छकाया है। इन दोनों ने मिलकर कुल 8 अर्धशतक जड़े हैं। सिर्फ इतना ही नहीं तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए मोईन अली ने भी अभी तक 278 रन बना चुके हैं।
मध्यक्रम भी है मजबूत
IPL 2021 में अभी तक शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम में भी बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बता दें कि टीम के लिए अम्बाती रायुडू ने 195, रवींद्र जडेजा ने 179 और सुरेश रैना ने भी 11 मैचों में 157 रन बनाए हैं।
वैसे आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अभी तक कुल 11 अर्धशतक लगाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है। हैदराबाद के खिलाफ फिर से मैच फिनिशर की भूमिका निभा कर उन्होंने दर्शा दिया कि अभी भी उनकी बल्लेबाजी में बहुत से दम है।
गेंदबाजों ने भी दिखाया है दमखम
IPL 2021 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वहीं टीम के लिए गेंदबाजी विभाग में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भले ही अभी तक इस टीम का एक भी गेंदबाज टॉप 5 में ना हो , लेकिन फिर भी टीम लगातार जीत प्रदर्शन कर रही है। क्योंकि ये सभी आपस में ही विकेट बांट लेते हैं।
बता दें कि टीम के 9 गेंदबाज इस सीजन में कम से कम एक विकेट इन मे जरूर सफल हुए हैं। वहीं दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो के खाते में 11-11 विकेट दर्ज हो चुके हैं। इसी के साथ ही सैम करन 9 और रविन्द्र जडेजा 8 विकेट लेने में कामयाब हो चुके हैं। इन सभी खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन करने के पीछे मुख्य कारण कप्तान धोनी के बेहतरीन दिमाग का कमाल है।