चार बार का खिताब अपने सर पर सजाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपना पहला मुकाबला गवांने के बाद शानदार वापसी करते हुए नज़र आई है. पहले मैंच में चेन्नई को गुजरात से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बाद में सीएसके ने लखनऊ और मुंबई इंडियंस को हराकर बेहतरीन कमबैक कर चुकी है. हालांकि आने वाले मैच को लेकर सीएसके के चिंता और बढ़ सकती है. टीम के दो अहम खिलाड़ी की चोटिल होने की पुष्टि कि गई है और ये खबर CSK के लिए खतरा बना सकता है. ये दो खिलाड़ी चोट के कारण पूरे सीज़न बेंच पर ही बैठ सकते हैं.
Deepak Chahar हो चुके हैं चोटिल
मुंबई के खिलाफ अपना तीसरा मैच खेल रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) को पहले ओवर की पांचवी गेंद पर चोट लग गई थी जिसके बाद उन्हें डग आउट वापस जाना पड़ा था. दीपक को इस मैच में हैमस्ट्रिंग हो गया था जिसके बाद उनका प्राथमिक उपचार ड्रेसिंग रुम में ही किया गया. वहीं अब दीपक का स्कैन किया जाएगा अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें कुछ महीनें के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर होना पड़ सकता है. दीपक सीएसके (CSK) के लिए बतौर गेंदबाज़ अहम भूमिका निभाते हैं.
Ben Stokes की उंगलियां हुई घायल
सीएसके के सबसे अहम खिलाड़ी में शुमार बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की उंगलियों मे चोट लग गई है और इस कारण वह अपना तीसरा मुकाबला नहीं खेल पाए थें. इस बात की आधिकारिक पुष्टि करते हुए सीएसके ने एक बयान जारी किया और कहा "बेन स्टोक्स की पांव की उंगलियों में एक साधारण चोट लगी है इस कारण वह मुंबई के खिलाफ खेलने में असर्मथ थें". फैंस ऐसी उमेमीद लगा रहे हैं कि स्टोक्स और दीपक जल्द ही वापसी करें. दोनो खिलाड़ी सीएसके के लिए काफी अहम हैं. सीएसके अपना आगामी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी.
30.25 करोड़ खर्च चुकी है सीएसके
जानकारी के लिए बता दें कि सीएसके ने दोनो खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 30.25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को सीएसके ने 16.25 करोड़ में खरीदा था जबकि दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. सीएसके जल्द ही दोनों खिलाड़ी को मैदान पर वापसी करते हुए देखना चाहेगी. हालांकि बेन स्टोक्स ने अब तक कुल दो मुकाबले खेले हैं लेकिन उनका दमदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है.